ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 9: ऐसा होगा 31 जुलाई का शेड्यूल, Medal के लिए दम दिखाएंगे ये खिलाड़ी - ओलंपिक शेड्यूल

टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन भारत ने एक मेडल पक्का कर लिया है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शटलर पीवी सिंधु ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वह जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं.

tokyo olympics 2020  tokyo olympics  olympics News  indias schedule  tokyo olympics schedule  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक 2020  भारत का कार्यक्रम  ओलंपिक शेड्यूल  टोक्यो में भारतीय खिलाड़ी
ऐसा होगा 31 जुलाई का शेड्यूल
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 10:00 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. क्योंकि इस दिन भारत के लिए इन खेलों में दूसरा पदक पक्का हो गया है. भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया है. यह मुक्केबाजी में लंदन ओलिंपिक-2012 के बाद भारत का पहला पदक होगा.

वहीं तीरंदाजी में भारत को निराशा हाथ लगी है. दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर हार गईं. इसके अलावा निशानेबाजी में भी भारत को निराशा हाथ लगी. मनु भाकर और राही सरनाबोत भी 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं. दुती चंद से भी भारत को हताशा हाथ लगी है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: धाकड़ पंच से लवलीना का मेडल पक्का, Silver के लिए वर्ल्ड नंबर-1 से होगा मुकाबला

महिला हॉकी टीम ने हालांकि अपना मैच जीत क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इनके अलावा भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और पुरुष हॉकी टीम ने भी ग्रुप दौर के अपनी आखिरी मैच में जापान को हरा दिया है.

मौसम ने बिगाड़ा खेल

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी दूसरे दौर में 16 होल में इवन पार का स्कोर बनाया, लेकिन खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा. लाहिड़ी पहले दिन चार अंडर के स्कोर पर थे, वह उन 16 गोल्फरों में शामिल हैं, जिन्हें अभी अपने दूसरे दौर का खेल पूरा करना है. खेल निलंबित किए जाने तक वह संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर चल रहे थे.

सिंधु सेमीफाइनल में

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल का टिकट कटा पदक की तरफ कदम बढ़ा लिया हैं. सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हरा सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

यह भी पढ़ें: 'हॉकी में 'सोना' मिला तो टीम में शामिल पंजाब के हर खिलाड़ी को मिलेंगे सवा दो करोड़ रुपए'

लवलीना का कमाल

पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहीं लवलीना (69 किलोग्राम भार वर्ग) ने पूर्व विश्व चैपिंयन चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ ही उन्‍होंने टोक्यो ओलिंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का पदक भी पक्का कर दिया. असम की 23 साल की मुक्केबाज ने 4-1 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना मौजूदा विश्व चैपिंयन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को हराया है.

इस टीम ने जिंदा रखी उम्मीदें

भारत की महिला हॉकी टीम का आज से पहले ओलिंपिक में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उसे लगातार तीन हार मिली थीं और उस पर क्वार्टर फाइनल से बाहर जाने का सपना टूटता दिख रहा था, लेकिन आज महिला टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को हराया, ग्रुप ए में चौथी जीत हासिल की

भारत के लिए यह गोल नवनीत कौर ने आखिरी क्वार्टर में किया. यह भारत की महिला हॉकी टीम की ओलिंपिक में 41 साल बाद पहली जीत है. इससे पहले उसने आखिरी बार 1980 के मास्को ओलिंपिक में जीत दर्ज की थी.

वहीं पुरुष हॉकी टीम ने भी आज शानदार जीत हासिल की. अपने ग्रुप के अंतिम मैच में भारत ने जापान को 5-3 से हरा दिया. भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है.

फवाद की अच्छी शुरुआत

पहली बार ओलिंपिक खेलों में चुनौती पेश कर रहे भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने अच्छी शुरुआत की है. इवेंटिंग स्पर्धा में ड्रेसेज के दो दौर के बाद तालिका में वह सातवें स्थान पर हैं. फवाद घुड़सवारी (इक्वेस्ट्रियन) इवेंटिंग स्पर्धा में चुनौती पेश कर रहे हैं, जिसमें ड्रेसेज के तीन चरण के बाद क्रॉस कंट्री और जंपिंग स्पर्धाओं के बाद विजेता का चयन होता है. इवेंटिंग के पहले दिन ड्रेसेज के दो चरण में फवाद और उनके घोड़े 'सिग्नुर मेदीकोट' को 28 पेनाल्टी अंक मिले.

चूक गईं दुती

भारत की दिग्गज महिला धावक दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लिया था. लेकिन वह इस इवेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं रहीं. पांचवीं हीट में हिस्सा लेने वाली दुती आठ धावकों में से सातवें स्थान पर रहीं. उन्होंने 11.54 सेकेंड का समय निकाला. दुती के अलावा आज एथलेटिक्स में अबिनाश साबले ने भी हिस्सा लिया था.

उन्होंने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में हिस्सा लिया. अविनाश ने रेस पूरी करने के लिए 8:18.12 सेकेंड का समय निकाला. साबले ने बेशक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह पक्की नहीं कर सके पर ये देखना शानदार रहा कि उन्होंने अपना अब तक का बेस्ट दिया.

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: Rio की उस नाकामी के बाद टोक्यो में मेडल लाने का खुद से वादा किया था: मीराबाई चानू

टीम इवेंट में भी भारत को सफलता नहीं मिली. भारतीय टीम मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ के पहले राउंड की हीट 2 में सबसे आखिरी में आठवें स्थान पर रही. भारत की तरफ से मुहम्मद अनस, रेवाथी वीरामनी, सुभा वेंकेटेशन, राजीव अरोका था. भारत ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन भारतीय धावक उसे कायम नहीं रख सके. भारत ने इस रेस में 3:19.93 सेकेंड का समय निकाला. शीर्ष-3 टीमें अगले दौर में गई हैं.

ये दोनों निशाने से चूके

अपनी पिस्टल लिए भारत की दो निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत इवेंट में थीं. पर दोनों में से किसी ने मेडल के लिए फाइनल के टिकट पर निशाना नहीं दागा. इवेंट के फाइनल के लिए टॉप 8 निशानेबाजों को फाइनल का टिकट मिलना था. लेकिन भारतीय निशानेबाजों में मनु भाकर और राही सरनोबत टॉप 8 में जगह बनाने से काफी दूर रह गईं. 29 जुलाई को हुए प्रिसिजन राउंड में मनु 5वें नंबर पर थीं. जबकि राही 26वें नंबर पर.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: जोकोविच 'गोल्डन स्लैम' से चूके, सेमीफाइनल में मिली करारी हार

शुक्रवार को 25 मी. पिस्टल इवेंट का रैपिड राउंड था. मनु भाकर ने रैपिड राउंड में 290 अंक बटोरे. इससे पहले उन्होंने प्रिसिजन राउंड में 292 अंक हासिल किए थे. भारत की दूसरी शूटर राही सरनोबत ने प्रिसिजन और रैपिड, दोनों राउंड मिलाकर 573 अंक लिए. उन्होंने प्रिसिजन में 287 अंक लिए थे, जबकि रैपिड में 286 पॉइंट्स बटोरे थे.

शनिवार को भारत का पूरा कार्यक्रम

हैदराबाद: टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. क्योंकि इस दिन भारत के लिए इन खेलों में दूसरा पदक पक्का हो गया है. भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया है. यह मुक्केबाजी में लंदन ओलिंपिक-2012 के बाद भारत का पहला पदक होगा.

वहीं तीरंदाजी में भारत को निराशा हाथ लगी है. दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर हार गईं. इसके अलावा निशानेबाजी में भी भारत को निराशा हाथ लगी. मनु भाकर और राही सरनाबोत भी 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं. दुती चंद से भी भारत को हताशा हाथ लगी है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: धाकड़ पंच से लवलीना का मेडल पक्का, Silver के लिए वर्ल्ड नंबर-1 से होगा मुकाबला

महिला हॉकी टीम ने हालांकि अपना मैच जीत क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इनके अलावा भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और पुरुष हॉकी टीम ने भी ग्रुप दौर के अपनी आखिरी मैच में जापान को हरा दिया है.

मौसम ने बिगाड़ा खेल

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी दूसरे दौर में 16 होल में इवन पार का स्कोर बनाया, लेकिन खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा. लाहिड़ी पहले दिन चार अंडर के स्कोर पर थे, वह उन 16 गोल्फरों में शामिल हैं, जिन्हें अभी अपने दूसरे दौर का खेल पूरा करना है. खेल निलंबित किए जाने तक वह संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर चल रहे थे.

सिंधु सेमीफाइनल में

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल का टिकट कटा पदक की तरफ कदम बढ़ा लिया हैं. सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हरा सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

यह भी पढ़ें: 'हॉकी में 'सोना' मिला तो टीम में शामिल पंजाब के हर खिलाड़ी को मिलेंगे सवा दो करोड़ रुपए'

लवलीना का कमाल

पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहीं लवलीना (69 किलोग्राम भार वर्ग) ने पूर्व विश्व चैपिंयन चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ ही उन्‍होंने टोक्यो ओलिंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का पदक भी पक्का कर दिया. असम की 23 साल की मुक्केबाज ने 4-1 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना मौजूदा विश्व चैपिंयन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को हराया है.

इस टीम ने जिंदा रखी उम्मीदें

भारत की महिला हॉकी टीम का आज से पहले ओलिंपिक में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उसे लगातार तीन हार मिली थीं और उस पर क्वार्टर फाइनल से बाहर जाने का सपना टूटता दिख रहा था, लेकिन आज महिला टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को हराया, ग्रुप ए में चौथी जीत हासिल की

भारत के लिए यह गोल नवनीत कौर ने आखिरी क्वार्टर में किया. यह भारत की महिला हॉकी टीम की ओलिंपिक में 41 साल बाद पहली जीत है. इससे पहले उसने आखिरी बार 1980 के मास्को ओलिंपिक में जीत दर्ज की थी.

वहीं पुरुष हॉकी टीम ने भी आज शानदार जीत हासिल की. अपने ग्रुप के अंतिम मैच में भारत ने जापान को 5-3 से हरा दिया. भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है.

फवाद की अच्छी शुरुआत

पहली बार ओलिंपिक खेलों में चुनौती पेश कर रहे भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने अच्छी शुरुआत की है. इवेंटिंग स्पर्धा में ड्रेसेज के दो दौर के बाद तालिका में वह सातवें स्थान पर हैं. फवाद घुड़सवारी (इक्वेस्ट्रियन) इवेंटिंग स्पर्धा में चुनौती पेश कर रहे हैं, जिसमें ड्रेसेज के तीन चरण के बाद क्रॉस कंट्री और जंपिंग स्पर्धाओं के बाद विजेता का चयन होता है. इवेंटिंग के पहले दिन ड्रेसेज के दो चरण में फवाद और उनके घोड़े 'सिग्नुर मेदीकोट' को 28 पेनाल्टी अंक मिले.

चूक गईं दुती

भारत की दिग्गज महिला धावक दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लिया था. लेकिन वह इस इवेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं रहीं. पांचवीं हीट में हिस्सा लेने वाली दुती आठ धावकों में से सातवें स्थान पर रहीं. उन्होंने 11.54 सेकेंड का समय निकाला. दुती के अलावा आज एथलेटिक्स में अबिनाश साबले ने भी हिस्सा लिया था.

उन्होंने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में हिस्सा लिया. अविनाश ने रेस पूरी करने के लिए 8:18.12 सेकेंड का समय निकाला. साबले ने बेशक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह पक्की नहीं कर सके पर ये देखना शानदार रहा कि उन्होंने अपना अब तक का बेस्ट दिया.

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: Rio की उस नाकामी के बाद टोक्यो में मेडल लाने का खुद से वादा किया था: मीराबाई चानू

टीम इवेंट में भी भारत को सफलता नहीं मिली. भारतीय टीम मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ के पहले राउंड की हीट 2 में सबसे आखिरी में आठवें स्थान पर रही. भारत की तरफ से मुहम्मद अनस, रेवाथी वीरामनी, सुभा वेंकेटेशन, राजीव अरोका था. भारत ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन भारतीय धावक उसे कायम नहीं रख सके. भारत ने इस रेस में 3:19.93 सेकेंड का समय निकाला. शीर्ष-3 टीमें अगले दौर में गई हैं.

ये दोनों निशाने से चूके

अपनी पिस्टल लिए भारत की दो निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत इवेंट में थीं. पर दोनों में से किसी ने मेडल के लिए फाइनल के टिकट पर निशाना नहीं दागा. इवेंट के फाइनल के लिए टॉप 8 निशानेबाजों को फाइनल का टिकट मिलना था. लेकिन भारतीय निशानेबाजों में मनु भाकर और राही सरनोबत टॉप 8 में जगह बनाने से काफी दूर रह गईं. 29 जुलाई को हुए प्रिसिजन राउंड में मनु 5वें नंबर पर थीं. जबकि राही 26वें नंबर पर.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: जोकोविच 'गोल्डन स्लैम' से चूके, सेमीफाइनल में मिली करारी हार

शुक्रवार को 25 मी. पिस्टल इवेंट का रैपिड राउंड था. मनु भाकर ने रैपिड राउंड में 290 अंक बटोरे. इससे पहले उन्होंने प्रिसिजन राउंड में 292 अंक हासिल किए थे. भारत की दूसरी शूटर राही सरनोबत ने प्रिसिजन और रैपिड, दोनों राउंड मिलाकर 573 अंक लिए. उन्होंने प्रिसिजन में 287 अंक लिए थे, जबकि रैपिड में 286 पॉइंट्स बटोरे थे.

शनिवार को भारत का पूरा कार्यक्रम

Last Updated : Jul 30, 2021, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.