न्यूयॉर्क: फ्रेंच ओपन विजेता चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा ने पूर्व नंबर-1 स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को हराकर पहली बार यहां चल रहे वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
क्रेजकिकोवा ने मुगुरुजा को 6-3, 7-6(4) से हराया. आठवीं सीड क्रेजकिकोवा ने इसके साथ ही अपने पिछले 32 में से 29 मुकाबले जीत लिए हैं. क्रेजकिकोवा का सामना अब क्वार्टर फाइनल में नंबर-2 बेलारुस की अरिना सबालेंका से होगा. सबालेंका इस टूर्नामेंट में उच्च सीड वाली खिलाड़ी बची हैं.
यह भी पढ़ें: ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच हो रहे विश्व कप क्वॉलिफायर मैच में बवाल, वजह जान लीजिए...
सबालेंका ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एलिसे मर्टेस को 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. मैच के बाद, क्रेजकिकोवा अपनी बेंच पर बैठ गई और अपनी सांस के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दी. अंतत: उन्हें फिजियो और टूर्नामेंट डॉक्टर द्वारा कोर्ट के बाहर मदद की गई.