पेरिस: 19 साल की इगा स्वाटर्क ने फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में प्रवेश किया है और कई मायनों में उनका इस फाइनल में पहुंचना ऐतिहासिक है. उन्होंने नाडिया पोड्रोस्का को एकतरफा मुकाबले में हराया. इस दौरान वो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला भी बनी गई हैं.
बता दें कि इगा ने नाडिया को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में अपनी बर्थ पक्की कर ली है.
इगा स्वाटर्क का फ्रेंच ओपन 2020 एक स्वर्णीम टूर्नामेंट रहा है. इगा सिर्फ महिला एकल के सेमीफाइनल में ही नहीं बल्कि महिला युगल सेमीफाइनल में भी पहुंचने में सफल रही हैं.
19 साल की इस पॉलिश खिलाड़ी ने चौथे राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराया था. हालांकि उनकी विपक्षी नाडिया पोड्रोस्का के लिए ये जर्नी काफी अप्रत्याशित रही है.
बता दें कि नाडिया ने क्वार्टर फाइनल में एलिना स्वितोलिना को हराया था.
मैच की शुरुआत में स्वाटर्क ने जल्द ही कुछ अंक हासिल कर लिए. इस दौरान उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जितने भी विनर लगाए थे उससे ज्यादा इस मैच में पोड्रोस्का के खिलाफ लगाए. जिसके बाद इगा ने मैच को अपने काबू में करना शुरू कर दिया.
इसके बाद अगले सेट में भी इगा ने विनर लगाए जिनका नाडिया के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद वो अगला सेट 6-1 से जीत गई.
अब इगा का फाइनल में सोफिया केनिन और पेट्रा क्वितोवा के मैच के विजेता से होगा. हालांकि इगा के मुकाबले दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं.