ETV Bharat / sports

Thailand Open 2023 : लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी, मलेशिया के लेओंग को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह - लक्ष्य सेन थाइलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को मलेशिया के लेओंग जून हाओ को सीधे गेम में हराकर थाइलैंड ओपन 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

indian shuttler lakshya sen
लक्ष्य सेन
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:46 PM IST

बैंकॉक : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां चल रही थाईलैंड ओपन 2023 बैडमिंटन चैंपियनशिप में मलेशिया के लेओंग जून हाओ को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

2021 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य ने थाई राजधानी के इंडोर स्टेडियम हुआमार्क में कोर्ट नंबर 2 पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी को 21-19, 21-11 से हराया. लक्ष्य ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना शनिवार को सेमीफाइनल में चीन के लू गुआंग जू और थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसन के बीच होने वाले विजेता से होगा.

लियोंग जुन हाओ के खिलाफ खेलते हुए, लक्ष्य पहले गेम में पिछड़ गए. मलेशियाई खिलाड़ी ने 10-10 के स्कोर से जल्द ही 16-10 की बढ़त बना ली. वर्ल्ड टॉप-10 खिलाड़ी रह चुके 21 वर्षीय लक्ष्य, जो अब बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 23वें स्थान पर खिसक गए हैं, ने वापसी करते हुए 17-17 पर बराबरी की और भारतीय खिलाड़ी ने अंतत: पहला गेम 21-19 से जीत लिया.

दूसरे गेम में चीजें थोड़ी अलग थीं क्योंकि लक्ष्य ने शुरूआती बढ़त ले ली थी और 13-11 के स्कोर पर लगातार आठ अंक लेकर गेम 21-11 से जीत लिया और अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं भारत के किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

(आईएएनएस)

ये खबर भी पढे़ :-
Thailand Open 2023 : भारत की उम्मीदों को लगा झटका, क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के पोपोव से हारे किरण जॉर्ज

Wrestlers Protest : विश्व कप 1983 विजेता टीम पहलवानों के समर्थन में उतरी, जल्दबाजी में निर्णय न लेने का किया आग्रह

बैंकॉक : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां चल रही थाईलैंड ओपन 2023 बैडमिंटन चैंपियनशिप में मलेशिया के लेओंग जून हाओ को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

2021 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य ने थाई राजधानी के इंडोर स्टेडियम हुआमार्क में कोर्ट नंबर 2 पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी को 21-19, 21-11 से हराया. लक्ष्य ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना शनिवार को सेमीफाइनल में चीन के लू गुआंग जू और थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसन के बीच होने वाले विजेता से होगा.

लियोंग जुन हाओ के खिलाफ खेलते हुए, लक्ष्य पहले गेम में पिछड़ गए. मलेशियाई खिलाड़ी ने 10-10 के स्कोर से जल्द ही 16-10 की बढ़त बना ली. वर्ल्ड टॉप-10 खिलाड़ी रह चुके 21 वर्षीय लक्ष्य, जो अब बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 23वें स्थान पर खिसक गए हैं, ने वापसी करते हुए 17-17 पर बराबरी की और भारतीय खिलाड़ी ने अंतत: पहला गेम 21-19 से जीत लिया.

दूसरे गेम में चीजें थोड़ी अलग थीं क्योंकि लक्ष्य ने शुरूआती बढ़त ले ली थी और 13-11 के स्कोर पर लगातार आठ अंक लेकर गेम 21-11 से जीत लिया और अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं भारत के किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

(आईएएनएस)

ये खबर भी पढे़ :-
Thailand Open 2023 : भारत की उम्मीदों को लगा झटका, क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के पोपोव से हारे किरण जॉर्ज

Wrestlers Protest : विश्व कप 1983 विजेता टीम पहलवानों के समर्थन में उतरी, जल्दबाजी में निर्णय न लेने का किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.