ETV Bharat / sports

दुती चंद को ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ में रैगिंग का सामना करना पड़ा था

फर्राटा धाविका दुती चंद ने यह बात शनिवार को बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज की एक छात्रा द्वारा रैगिंग के कारण आत्महत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में कही.

Sprinter Dutee Chand  Dutee Chand Says Faced Ragging  Bhubaneswar Sports Hostel  ओलंपियन दुती चंद  दुती चंद को रैगिंग का सामना करना पड़ा था  दुती चंद का चौकाने वाला दावा  बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज
Dutee Chand
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:01 AM IST

भुवनेश्वर: ओलंपियन दुती चंद ने रविवार को चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि 2006 से 2008 के दौरान भुवनेश्वर के 'स्पोर्ट्स हॉस्टल' में उन्हें सीनियरों द्वारा रैगिंग का सामना करना पड़ा था. ओडिशा में जन्मी दुती ने यह बात शनिवार को 'बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज' की छात्रा द्वारा रैगिंग के कारण आत्महत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में कही. इस फर्राटा धाविका ने कहा, दीदी (सीनियर) मुझे ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ में अपने शरीर की मालिश करने और अपने कपड़े धोने के लिए मजबूर करती थीं.

दुती ने दावा किया कि होस्टल के सीनियर ने उनकी वित्तीय स्थिति का मजाक भी उड़ाया था, लेकिन जब अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो उस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. इस ओलंपियन ने कहा, जब मैं छात्रावास प्रभारी से शिकायत करती थी तो मुझे डांटा जाता था. मेरे लिए यह मानसिक रूप से मुश्किल स्थिति थी. मैं उस समय असहाय थी. भुवनेश्वर स्थित ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ के अधिकारियों ने इस मामले में हालांकि अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

भुवनेश्वर: ओलंपियन दुती चंद ने रविवार को चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि 2006 से 2008 के दौरान भुवनेश्वर के 'स्पोर्ट्स हॉस्टल' में उन्हें सीनियरों द्वारा रैगिंग का सामना करना पड़ा था. ओडिशा में जन्मी दुती ने यह बात शनिवार को 'बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज' की छात्रा द्वारा रैगिंग के कारण आत्महत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में कही. इस फर्राटा धाविका ने कहा, दीदी (सीनियर) मुझे ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ में अपने शरीर की मालिश करने और अपने कपड़े धोने के लिए मजबूर करती थीं.

दुती ने दावा किया कि होस्टल के सीनियर ने उनकी वित्तीय स्थिति का मजाक भी उड़ाया था, लेकिन जब अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो उस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. इस ओलंपियन ने कहा, जब मैं छात्रावास प्रभारी से शिकायत करती थी तो मुझे डांटा जाता था. मेरे लिए यह मानसिक रूप से मुश्किल स्थिति थी. मैं उस समय असहाय थी. भुवनेश्वर स्थित ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ के अधिकारियों ने इस मामले में हालांकि अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.