काहिराः मिस्र की राजधानी काहिरा में भारतीय शूटर रुद्रांक्ष पाटील ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. उनकी इस जीत के बाद भारत का पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024 quota india) कोटा पक्का हो गया है. रुद्रांक्ष पाटील (Rudrankksh patil) ने आईएसएसएफ (ISSF) विश्व चैम्पियनशिप काहिरा में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह सफलता हासिल की.
-
Rudrankksh seals Olympic quota for 🇮🇳 with a gold 🥇 in Cairo !
— SAI Media (@Media_SAI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
PATIL Rudrankksh Balasaheb secured the spot at ISSF World Championship (RP), Cairo, Egypt in 10m AR Men. Patil came from behind to win with a score of 17-13
Congratulations for #Paris2024 ! 🤩👏🏼 pic.twitter.com/9smwG24A0M
">Rudrankksh seals Olympic quota for 🇮🇳 with a gold 🥇 in Cairo !
— SAI Media (@Media_SAI) October 14, 2022
PATIL Rudrankksh Balasaheb secured the spot at ISSF World Championship (RP), Cairo, Egypt in 10m AR Men. Patil came from behind to win with a score of 17-13
Congratulations for #Paris2024 ! 🤩👏🏼 pic.twitter.com/9smwG24A0MRudrankksh seals Olympic quota for 🇮🇳 with a gold 🥇 in Cairo !
— SAI Media (@Media_SAI) October 14, 2022
PATIL Rudrankksh Balasaheb secured the spot at ISSF World Championship (RP), Cairo, Egypt in 10m AR Men. Patil came from behind to win with a score of 17-13
Congratulations for #Paris2024 ! 🤩👏🏼 pic.twitter.com/9smwG24A0M
रुद्रांक्ष विश्व चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में महान अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय निशानेबाज बन गये हैं. वह 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं. 18 साल के रुद्रांक्ष ने स्वर्ण पदक मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली के दानिलो डेनिस सोल्लाजो को 17-13 से हराया.
इस साल विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए चार कोटा स्थान उपलब्ध हैं. भारत ने हाल ही में क्रोएशिया में शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भवनीश मेंदीरत्ता के जरिये अपना पहला कोटा अर्जित किया था. पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे रुद्रांक्ष शीर्ष दो खिलाड़ियों के फैसले के लिए नये प्रारूप में खेले गये स्वर्ण पदक मैच में एक समय 4-10 से पीछे चल रहे थे.
इटली के निशानेबाज ने मैच के ज्यादातर समय अपनी बढ़त बनाये रखी लेकिन भारतीय निशानेबाज ने शानदार वापसी की. रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया और रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश करने के साथ ही ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया. इससे पहले बीजिंग ओलंपिक (2008) के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 2006 में जगरेब में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.
इसे भी पढ़ें- भारत ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता