नई दिल्ली : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को हराया और अपना 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. फाइनल में सिटसिपास के खिलाफ उन्होंने 6-3, 7-6, 7-6 से जीत हासिल कर 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ओपन को जीतकर जोकोविच ने राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम की बराबरी कर ली है. वहीं जोकोविच द्वारा बराबरी किए जाने के बाद क्ले कोर्ट किंग के नाम से मशहूर नडाल का रिएक्शन आया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नडाल ने इंस्टग्राम पर जोकोविच की एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, नोले इस उपलब्धि के लिए आपको और आपकी टीम को बधाई. आप इस पल का आनंद लें!. नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में यूएसए के मैकेंजी मैकडॉनल्ड से हार कर बाहर हो गए थे.
वहीं अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद जोकोविच सोमवार को जारी नई एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर लौट आए हैं. सर्बियाई खिलाड़ी को चार स्थान का फायदा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने टॉप रैंकिंग पुरुष खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड 374वें सप्ताह की शुरुआत की है. अपने करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद सिटसिपास को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह जोकोविच से 875 अंक पीछे है. सिटसिपास अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वर्ल्ड नंबर 3 पर पहुंच गए है.
-
“We’ve had a relationship for 15 years” 😉@DjokerNole| @AustralianOpen| #AusOpen pic.twitter.com/EVe3Zf1xuO
— ATP Tour (@atptour) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“We’ve had a relationship for 15 years” 😉@DjokerNole| @AustralianOpen| #AusOpen pic.twitter.com/EVe3Zf1xuO
— ATP Tour (@atptour) January 30, 2023“We’ve had a relationship for 15 years” 😉@DjokerNole| @AustralianOpen| #AusOpen pic.twitter.com/EVe3Zf1xuO
— ATP Tour (@atptour) January 30, 2023
बता दें, जोकोविच कोविड-19 का टीका नहीं लगवाने के कारण पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं ले सके थे, और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया था. दरअसल, टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था, जबकि जोकोविच अपने टीकाकरण संबंधित जानकारी पब्लिक नहीं करना चाहते थे.