बैंकाक: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शनिवार को सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चेन यु फेई से सीधे गेम में पराजित होकर थाईलैंड ओपन से बाहर हो गईं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू तीसरी वरीयता प्राप्त चेन से 43 मिनट में 17-21 16-21 से हार गईं, जिससे उनका सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार सफर खत्म हो गया.
छठी वरीयता प्राप्त सिंधू का इस मैच से पहले चेन के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-4 था. लेकिन वह चीन की इस खिलाड़ी के खिलाफ वैसा दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकीं. वहीं, चेन ने आक्रामक बैडमिंटन खेलकर जीत हासिल की. हैदराबाद की 26 साल की खिलाड़ी को पिछली बार चेन से साल 2019 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में हार मिली थी.
-
💔
— BAI Media (@BAI_Media) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Despite a good fight @Pvsindhu1 goes down against Tokyo Olympic Champion 🇨🇳's Chen Yu Fei 17-21, 16-21 in the semifinals of #ThailandOpen2022.#BWFWorldTour#Badminton pic.twitter.com/7EjhTNKyrJ
">💔
— BAI Media (@BAI_Media) May 21, 2022
Despite a good fight @Pvsindhu1 goes down against Tokyo Olympic Champion 🇨🇳's Chen Yu Fei 17-21, 16-21 in the semifinals of #ThailandOpen2022.#BWFWorldTour#Badminton pic.twitter.com/7EjhTNKyrJ💔
— BAI Media (@BAI_Media) May 21, 2022
Despite a good fight @Pvsindhu1 goes down against Tokyo Olympic Champion 🇨🇳's Chen Yu Fei 17-21, 16-21 in the semifinals of #ThailandOpen2022.#BWFWorldTour#Badminton pic.twitter.com/7EjhTNKyrJ
सिंधू पहले गेम में 3-3 की बराबरी के बाद ब्रेक तक 7-11 से पिछड़ रही थीं. चेन ने रैलियों से दबदबा बनाना जारी रखा और पांच गेम प्वाइंट बरकरार रखे. सिंधू ने दो गेम प्वाइंट बचाए, लेकिन चीनी प्रतिद्वंद्वी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दूसरे गम में बेहतर खेल दिखाते हुए 6-3 की बढ़त बना ली और ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाए रहीं.
यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं जोकोविच और नडाल
लेकिन दुनिया की चौथे नंबर की चीन की खिलाड़ी ने जल्द ही गेम पर कब्जा करना शुरू किया और 15-12 से आगे हो लीं. इसके बाद सिंधू लय नहीं पलट सकीं और चेन ने चार मैच प्वाइंट हासिल कर जीत दर्ज की. इस सत्र में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीतने वाली सिंधू अब सात से 12 जून तक जकार्ता में होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी.