ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के खिलाड़ियों की हरकत पर भड़के कोहली, शाकिब से की शिकायत

भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई है.

2nd Test match: Virat Kohli and Bangladesh players had a heated argument
India vs Bangladesh
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 6:15 PM IST

मीरपुरः भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब भारतीय टीम स्कोर का पीछा कर रही थी तभी बांग्लादेश के खिलाड़ियों और विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गई. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कोहली का इनसाइड एज लगा था, जिसे शॉर्ट लेग पर पकड़ लिया गया. इसके बाद बांग्लादेश के फील्डर और कोहली के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान अंपायर्स को बीच में आकर बचाव करना पड़ा.

आउट होने के बाद कोहली शाकिब के पास भी गए और बांग्लदेशी खिलाड़ियों के बारे में कुछ बात की. ऐसा लग रहा था कि वह बांग्लादेश के खिलाड़ियों में से किसी एक के बारे में कुछ कह रहे थे. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कोहली आगे झुककर गेंद की लाइन और कवर की ओर खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और शॉर्ट लेग के खिलाड़ी के पास चली गयी और मोमिनुल ने तेजी से कैच लपक लिया.

भारत व बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 100 रनों की जरूरत है. तो वहीं बांग्लादेश को 6 और विकेट हासिल करने हैं. बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल व विराट कोहली समेत 4 बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया है. कोई बल्लेबाज आज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. इस वजह से यह मैच चौथे दिन दिलचस्प स्थिति में पहुंच गया है.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. पुजारा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए अक्षर पटेल 26 रन पर और नाइट वाचमैन के रूप में आए जयदेव उनादकत 3 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे.इसके पहले कप्तान केएल राहुल केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पुजारा 6 रन बनाकर स्टंप हो गए. तीसरे खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल केवल 7 रन बनाने के बाद आउट होकर पैवेलियन लौट गए.

बांग्लादेश को 144 रनों की लीड

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शुरुआती ओवरों में भी बांग्लादेश को झटका देते हुए शुरुआत बिगाड़ दी थी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाये. इससे बांग्लादेश को 144 रनों की लीड मिल गयी. भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रन बनाने हैं. इसके पहले चाय के पहले लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर चायकाल के बाद बांग्लादेश को बढ़त दिलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन 73 रनों के स्कोर पर उनके आउट होते ही टीम सिमटने लगी.

जाकिर अर्धशतक के बाद आउट

लंच के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू की और भारत की लीड को खत्म करने में सफलता पायी. बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन ने अर्धशतक बनाते हुए टीम को लीड दिलाने की कोशिश जारी रखे हुए थे, लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद उमेश यादव की गेंद पर सिराज ने उनका कैच लपक लिया. इसके पहले लंच तक टीम इंडिया के 4 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल करके बांग्लादेश को हार की ओर ले जाने की कोशिश शुरू कर दी है.

लंच के पहले जयदेव उनादकत ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. एक्ट्राकवर में खड़े शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़कर पैवेलियन की राह दिखा दी. फिर अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम को 9 रनों के स्कोर पर चलता किया. आज मैच के दूसरे ही ओवर में अश्विन ने बांग्लादेश को पहला झटका देते हुए नजमुल हुसैन शंटो का आउट किया.

इसे भी पढ़ें- बेन स्टोक्स हो सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

इसके बाद सिराज ने मोमिन उल हक को विकेट के पीछे पंत के हाथों आउट करा दिया. दोनों खिलाड़ी केवल 5-5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. इसके पहले मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर भारत 314 रन बनाने में सफल रहा.

मीरपुरः भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब भारतीय टीम स्कोर का पीछा कर रही थी तभी बांग्लादेश के खिलाड़ियों और विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गई. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कोहली का इनसाइड एज लगा था, जिसे शॉर्ट लेग पर पकड़ लिया गया. इसके बाद बांग्लादेश के फील्डर और कोहली के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान अंपायर्स को बीच में आकर बचाव करना पड़ा.

आउट होने के बाद कोहली शाकिब के पास भी गए और बांग्लदेशी खिलाड़ियों के बारे में कुछ बात की. ऐसा लग रहा था कि वह बांग्लादेश के खिलाड़ियों में से किसी एक के बारे में कुछ कह रहे थे. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कोहली आगे झुककर गेंद की लाइन और कवर की ओर खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और शॉर्ट लेग के खिलाड़ी के पास चली गयी और मोमिनुल ने तेजी से कैच लपक लिया.

भारत व बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 100 रनों की जरूरत है. तो वहीं बांग्लादेश को 6 और विकेट हासिल करने हैं. बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल व विराट कोहली समेत 4 बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया है. कोई बल्लेबाज आज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. इस वजह से यह मैच चौथे दिन दिलचस्प स्थिति में पहुंच गया है.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. पुजारा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए अक्षर पटेल 26 रन पर और नाइट वाचमैन के रूप में आए जयदेव उनादकत 3 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे.इसके पहले कप्तान केएल राहुल केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पुजारा 6 रन बनाकर स्टंप हो गए. तीसरे खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल केवल 7 रन बनाने के बाद आउट होकर पैवेलियन लौट गए.

बांग्लादेश को 144 रनों की लीड

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शुरुआती ओवरों में भी बांग्लादेश को झटका देते हुए शुरुआत बिगाड़ दी थी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाये. इससे बांग्लादेश को 144 रनों की लीड मिल गयी. भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रन बनाने हैं. इसके पहले चाय के पहले लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर चायकाल के बाद बांग्लादेश को बढ़त दिलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन 73 रनों के स्कोर पर उनके आउट होते ही टीम सिमटने लगी.

जाकिर अर्धशतक के बाद आउट

लंच के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू की और भारत की लीड को खत्म करने में सफलता पायी. बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन ने अर्धशतक बनाते हुए टीम को लीड दिलाने की कोशिश जारी रखे हुए थे, लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद उमेश यादव की गेंद पर सिराज ने उनका कैच लपक लिया. इसके पहले लंच तक टीम इंडिया के 4 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल करके बांग्लादेश को हार की ओर ले जाने की कोशिश शुरू कर दी है.

लंच के पहले जयदेव उनादकत ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. एक्ट्राकवर में खड़े शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़कर पैवेलियन की राह दिखा दी. फिर अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम को 9 रनों के स्कोर पर चलता किया. आज मैच के दूसरे ही ओवर में अश्विन ने बांग्लादेश को पहला झटका देते हुए नजमुल हुसैन शंटो का आउट किया.

इसे भी पढ़ें- बेन स्टोक्स हो सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

इसके बाद सिराज ने मोमिन उल हक को विकेट के पीछे पंत के हाथों आउट करा दिया. दोनों खिलाड़ी केवल 5-5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. इसके पहले मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर भारत 314 रन बनाने में सफल रहा.

Last Updated : Dec 24, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.