नई दिल्ली : पहले दिन 19वें ओवर में ही विहारी को रिटायर होना पड़ा था और नौवां विकेट गिरने के बाद वह बल्लेबाजी के लिए फिर से उतरे. जनवरी 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भी विहारी ने ऐसी ही दिलेरी दिखाई थी जब वह हैमस्ट्रिंग के साथ खेले थे. दूसरी पारी में उन्होंने हैमस्ट्रिंग के दर्द से जूझते हुए 161 गेंदों में नाबाद 23 रनों की पारी खेली थी. रविचंद्रन अश्विन (39*) के साथ मिलकर उन्होंने मैच ड्रॉ कराया था और भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में मदद की थी.
मध्य प्रदेश बनाम आंध्रा प्रदेश
रणजी ट्राॅफी का चौथे क्वार्टर फाइनल का ये मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जा रहा है. मध्य प्रदेश ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. खबर लिखे जाने तक आंध्र प्रदेश ने 127 ओवर बाद दिन के खेल के दूसरे दिन 9 विकेट के नुकसान पर 379 रन बना लिए हैं. बता दें कि इस समय आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी ने दाहिने हाथ की कलाई में फ्रैक्चर होने के बावजूद बैटिंग की. मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में पहले दिन बल्लेाबाजी करते हुए आवेश खान की गेंद से हनुमा विहारी की कलाई फ्रैक्चर हो गई थी. इसके बावजूद हनुमा ने हार नहीं मानी. वह मैच के दूसरे दिन अंत में बल्लेबाजी करने उतर गए. अपनी टीम का नौंवा विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने के लिए आए.
MS Dhoni IPL 2023 : धोनी ने जड़े चौके-छक्के, क्या है आगामी आईपीएल का प्लान!
जब हनुमा विहारी दाहिने हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे तो आंध्र प्रदेश का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन था. हनुमा विहारी ने आवेश खान और कुमार कार्तिकेय को दो चौके लगाए. विहारी को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के पहले दिन आवेश की बाउंसर लगी थी. जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.