हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को 'परम विशिष्ट सेवा मेडल' से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान 26 जनवरी को दिया जाएगा.
बता दें, नीरज भारतीय सेना के राजपूताना राइफल्स में तैनात हैं. अब तक नीरज को कई सम्मान मिल चुके हैं. नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. उन्होंने टोक्यो में आयोजित किए गए ओलंपिक खेलों में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर पदक अपने नाम किया था. पिछले साल नवंबर में उन्हें 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: Year Ender: नीरज के ओलंपिक इतिहास से लेकर सुशील की जेल यात्रा तक की दास्तान
बताते चलें, केंद्र सरकार ने मंगलवार को वीरता पुरस्कारों का एलान कर दिया है. जारी की गई सूची के मुताबिक, इस बार 384 लोगों को वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें 12 लोगों को शौर्य चक्र, 29 को परम विशिष्ट सेवा मेडल देने का एलान किया गया है. पिछले साल ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले राजपूताना राइफल्स के नीरज चोपड़ा का नाम भी विशिष्ट सेवा मेडल सम्मान पाने वालों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 90 मीटर का आंकड़ा पार करने से सर्वश्रेष्ठ में नाम शामिल होगा: नीरज चोपड़ा
इसके अलावा इस साल चार उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल और 112 विशिष्ट सेवा मेडल दिए जाएंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस के दिन इन मेडल्स से वीरता दिखाने वाले लोगों को सम्मानित करेंगे.