कोलकाता: आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनीइटेड (एफसीबयू) के बीच शुक्रवार को कल्याणी स्टेडियम में खेला जाने वाला डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल मैच आर्मी रेड के एक खिलाड़ी के कोविड- 19 पॉजिटिव होने के चलते रद्द कर दिया गया है. गुरुवार को सभी खिलाड़ियों ने साथ में अभ्यास किया था, जिसमें कोरोना के चपेट में आया हुआ खिलाड़ी भी शामिल था.
आर्मी रेड की टीम ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया, जिसके परिणाम स्वरूप बाई के तौर पर एफसीबयू को सेमीफाइनल में जगह मिल गई. ऐसे में यह समझा जा रहा है कि सुबह में निर्धारित टेस्ट के दौरान आर्मी रेड का खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया.
यह भी पढ़ें: 'इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चयन के लिए नेशनल कैंप में शामिल होना जरूरी नहीं'
आयोजन समीति ने बाकी के मैचों को कराने का फैसला किया है, क्योंकि वह अलग स्थल पर होगा. इस बीच, एलओसी ने कोलकाता में भारी बारिश के कारण एफसी गोवा और दिल्ली एफसी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच को मोहन बागान मैदान से कल्याणी स्टेडियम में स्थानांतरित करने का भी फैसला किया है.