ETV Bharat / sports

Wimbledon Tennis Tournament: जोकोविच और जेब्युर विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल में - विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट

शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, ट्यूनीशिया की तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर ने एलिस मर्टेन्स को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

wimbledon  Novak Djokovic  Djokovic enters wimbledon quarter-finals  Ons Jebur enters quarterfinals  नोवाक जोकोविच  वरीय ओन्स जेब्युर  विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट  Wimbledon Tennis Tournament
Wimbledon 2022
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:01 PM IST

विंबलडन: शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने रविवार को चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में गैरवरीय नीदरलैंड के टिम वैन रिथोवन को हराकर पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. जोकोविच ने 13वीं बार विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है.

जोकोविच की विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 25वीं जीत है. दुनिया के 104वें नंबर के खिलाड़ी रिथोवन ने हालांकि जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और इस दौरान दूसरा सेट जीतने में भी सफल रहे. 35 साल के जोकोविच ने मैच में सिर्फ 19 सहज गलतियां की और 29 विनर लगाए. लगातार चौथे और कुल सातवें विंबलडन तथा 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अंतिम आठ के मुकाबले में मंगलवार को 10वें वरीय इटली के यानिक सिनर से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दो ग्रीन कार्ड ने हमारी लय को बिगाड़ दिया : भारतीय हॉकी कोच

सिनर ने पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज को 6-1, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर पहली बार विंबलडन क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल में नौवें वरीय ब्रिटेन के कैम नोरी की भिड़ंत बेल्जियम के गैर वरीय डेविड गोफिन से होगी. नोरी ने अमेरिका के 30वें वरीय टॉमी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया, जबकि गोफिन ने साढ़े चार घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 23वें वरीय फ्रांसिस टियाफो को 7-6 (3), 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी.

ओन्स जेब्युर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में

ट्यूनीशिया की तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर ने रविवार को एलिस मर्टेन्स को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. महिला वर्ग में बाकी बची खिलाड़ियों के बीच शीर्ष वरीय जेब्युर ने एलिस को 7-6 (9), 6-4 से हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

wimbledon  Novak Djokovic  Djokovic enters wimbledon quarter-finals  Ons Jebur enters quarterfinals  नोवाक जोकोविच  वरीय ओन्स जेब्युर  विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट  Wimbledon Tennis Tournament
ओन्स जेब्युर

जेब्युर ने टाईब्रेकर में पांच सेट प्वाइंट बचाए. मौजूदा सत्र में घसियाले कोर्ट पर जेब्युर की यह लगातार नौवीं जीत है और उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है. उन्होंने पिछले महीने बर्लिन ओपन का भी खिताब जीता था. जेब्युर एक साल से कुछ अधिक समय पहले बर्मिंघम में ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट जीतकर एलीट महिला टूर पर खिताब जीतने वाली अरब जगत की पहली महिला एकल खिलाड़ी बनी थीं.

यह भी पढ़ें: पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी अगले दौर में चेक गणराज्य की मेरी बोजकोवा से भिड़ेंगी, जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. महिला ड्रॉ में बची एकमात्र ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोमानिया की 16वीं वरीय सिमोना हालेप सोमवार को चौथी वरीय पाउला बेडोसा से भिड़ेंगी.

विंबलडन: शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने रविवार को चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में गैरवरीय नीदरलैंड के टिम वैन रिथोवन को हराकर पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. जोकोविच ने 13वीं बार विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है.

जोकोविच की विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 25वीं जीत है. दुनिया के 104वें नंबर के खिलाड़ी रिथोवन ने हालांकि जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और इस दौरान दूसरा सेट जीतने में भी सफल रहे. 35 साल के जोकोविच ने मैच में सिर्फ 19 सहज गलतियां की और 29 विनर लगाए. लगातार चौथे और कुल सातवें विंबलडन तथा 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अंतिम आठ के मुकाबले में मंगलवार को 10वें वरीय इटली के यानिक सिनर से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दो ग्रीन कार्ड ने हमारी लय को बिगाड़ दिया : भारतीय हॉकी कोच

सिनर ने पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज को 6-1, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर पहली बार विंबलडन क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल में नौवें वरीय ब्रिटेन के कैम नोरी की भिड़ंत बेल्जियम के गैर वरीय डेविड गोफिन से होगी. नोरी ने अमेरिका के 30वें वरीय टॉमी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया, जबकि गोफिन ने साढ़े चार घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 23वें वरीय फ्रांसिस टियाफो को 7-6 (3), 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी.

ओन्स जेब्युर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में

ट्यूनीशिया की तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर ने रविवार को एलिस मर्टेन्स को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. महिला वर्ग में बाकी बची खिलाड़ियों के बीच शीर्ष वरीय जेब्युर ने एलिस को 7-6 (9), 6-4 से हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

wimbledon  Novak Djokovic  Djokovic enters wimbledon quarter-finals  Ons Jebur enters quarterfinals  नोवाक जोकोविच  वरीय ओन्स जेब्युर  विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट  Wimbledon Tennis Tournament
ओन्स जेब्युर

जेब्युर ने टाईब्रेकर में पांच सेट प्वाइंट बचाए. मौजूदा सत्र में घसियाले कोर्ट पर जेब्युर की यह लगातार नौवीं जीत है और उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है. उन्होंने पिछले महीने बर्लिन ओपन का भी खिताब जीता था. जेब्युर एक साल से कुछ अधिक समय पहले बर्मिंघम में ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट जीतकर एलीट महिला टूर पर खिताब जीतने वाली अरब जगत की पहली महिला एकल खिलाड़ी बनी थीं.

यह भी पढ़ें: पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी अगले दौर में चेक गणराज्य की मेरी बोजकोवा से भिड़ेंगी, जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. महिला ड्रॉ में बची एकमात्र ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोमानिया की 16वीं वरीय सिमोना हालेप सोमवार को चौथी वरीय पाउला बेडोसा से भिड़ेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.