दोहा: बीयर पीते हुए फुटबॉल मैचों का स्टेडियम में लुत्फ उठाने के इच्छुक प्रशंसकों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है कि मुस्लिम बहुल कतर के विश्व कप स्टेडियमों में उन्हें सिर्फ अल्कोहल रहित पेय पदार्थ ही सीट पर ले जाने की अनुमति मिलने की संभावना है.
फीफा और कतर विश्व कप के आयोजक नवंबर में होने वाले विश्व कप के दौरान स्टेडियम में पेय पदार्थ को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. फरवरी 2021 से स्टेडियम के हॉस्पिटेलिटी पैकेज बिक रहे हैं, जिनमें प्रीमियम पेय पदार्थ परोसे जाने का विकल्प है.
यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: जोकोविच आठवीं बार फाइनल में, खिताबी मुकाबला किर्गियोस से होगा
लेकिन आठ आयोजन स्थलों पर अधिकांश दर्शकों को पेय पदार्थ परोसने को लेकर नीति अभी बनाई नहीं गई है. विश्व कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार इसका आयोजन मुस्लिम बहुल देश में हो रहा है, जहां मदिरापान निषेध है.