चेन्नई: शतरंज ओलंपियाड का 44वां टूर्नामेंट शुरू होने में अब जब सिर्फ चार दिन बचे हैं तब तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले चेन्नई में आज ओलंपियाड की विशेष दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कुछ हजार लोगों ने हिस्सा लिया. एमए सुब्रमण्यम, टीएम अनबरासन और पीके शेखर बाबू जैसे राज्य मंत्री भी प्रतियोगिता के दौरान मौजूद थे.
-
First look at the 44th Chess Olympiad hall#Chess #ChessBaseIndia #ChessOlympiad pic.twitter.com/LLHgwwnPAz
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">First look at the 44th Chess Olympiad hall#Chess #ChessBaseIndia #ChessOlympiad pic.twitter.com/LLHgwwnPAz
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) July 24, 2022First look at the 44th Chess Olympiad hall#Chess #ChessBaseIndia #ChessOlympiad pic.twitter.com/LLHgwwnPAz
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) July 24, 2022
विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता में एक हजार 414 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. आयोजकों ने दावा किया कि 1414 खिलाड़ियों के साथ परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन करके नोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने का प्रयास किया गया. शतरंज ओलंपियाड का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है जो यहां के समीप मामल्लापुरम में खेला जाएगा. ओलंपियाड में 180 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. भारत ओपन और महिला दोनों वर्ग में अपनी तीन-तीन टीम उतारेगा.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी करना चाहेंगे अमित पंघाल और लवलीना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नेहरू इंडोर स्टेडियम में 28 जुलाई को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. मुकाबले 29 जुलाई से खेले जाएंगे जो 10 अगस्त तक चलेंगे. ओलंपियाड को सफल बनाने के लिए तमिलनाडु सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मुख्यमंत्री स्टालिन स्वयं इंतजामों का जायजा ले रहे हैं और तैयारियों के निरीक्षण के लिए आयोजन स्थल का दौरा कर रहे हैं.