ETV Bharat / sports

US Open: कार्लोस ने सितसिपास को हराकर चौथे दौर में बनाई जगह - यूएस ओपन

स्पेन के कार्लोस एल्काराज ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर यहां चल रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई.

Carlos Alcaraz  Spain  Carlos Alcaraz defeated Tsitsipas  कार्लोस ने सितसिपास को हराया  कार्लोस एल्काराज  स्टेफानोस सितसिपास  Sports News in Hindi  खेल समाचार  यूएस ओपन  US Open
कार्लोस ने सितसिपास को हराकर चौथे दौर में बनाई जगह
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:10 PM IST

न्यूयॉर्क: 18 साल के खिलाड़ी कार्लोस ने सितसिपास को 6-3, 4-6, 7-6(2), 0-6, 7-6(5) से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया. साथ ही वह साल 1992 के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी बने, जिन्होंने किसी बड़े टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई है.

कार्लोस माइकल चांग के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शीर्ष-3 के खिलाड़ी को बड़े टूर्नामेंट में मात दी है. इससे पहले माइकल ने 17 साल की उम्र में साल 1989 में फ्रेंच ओपन में नंबर-1 इवान लेंडल और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाफ स्टेफान एडबर्ग को हराया था.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री शाह ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया

कार्लोस ने इससे पहले इस साल फरवरी में ग्रेट ओसियन रोड ओपन में विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी बेल्जियम के डेविड गोफिन को हराया था. कार्लोस का अब क्वालीफायर पीटर गोजोवकिजक से मुकाबला जिन्होंने हेनरी लाकसोनेन को 3-6, 6-3, 6-1, 6-4 से हराया.

कार्लोस ने कहा, यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है. यह मेरे कैरियर का सर्वश्रेष्ठ मैच है. सितसिपास को हराना सपना सच होने जैसा है.

सितसिपास पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने का लक्ष्य बनाकर उतरे थे. उन्होंने पहले राउंड में ब्रिटेन के एंडी मरे को मात दी थी. लेकिन तीसरे दौर में उनका सफर समाप्त हो गया.

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स T20 World Cup से रह सकते हैं बाहर

सितसिपास टोरंटो और सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. इससे पहले, इस साल 23 साल के खिलाड़ी ने अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब मोंटे कार्लो में जीता था और पहली बार रोलां गैरों के फाइनल में जगह बनाई थी.

न्यूयॉर्क: 18 साल के खिलाड़ी कार्लोस ने सितसिपास को 6-3, 4-6, 7-6(2), 0-6, 7-6(5) से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया. साथ ही वह साल 1992 के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी बने, जिन्होंने किसी बड़े टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई है.

कार्लोस माइकल चांग के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शीर्ष-3 के खिलाड़ी को बड़े टूर्नामेंट में मात दी है. इससे पहले माइकल ने 17 साल की उम्र में साल 1989 में फ्रेंच ओपन में नंबर-1 इवान लेंडल और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाफ स्टेफान एडबर्ग को हराया था.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री शाह ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया

कार्लोस ने इससे पहले इस साल फरवरी में ग्रेट ओसियन रोड ओपन में विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी बेल्जियम के डेविड गोफिन को हराया था. कार्लोस का अब क्वालीफायर पीटर गोजोवकिजक से मुकाबला जिन्होंने हेनरी लाकसोनेन को 3-6, 6-3, 6-1, 6-4 से हराया.

कार्लोस ने कहा, यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है. यह मेरे कैरियर का सर्वश्रेष्ठ मैच है. सितसिपास को हराना सपना सच होने जैसा है.

सितसिपास पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने का लक्ष्य बनाकर उतरे थे. उन्होंने पहले राउंड में ब्रिटेन के एंडी मरे को मात दी थी. लेकिन तीसरे दौर में उनका सफर समाप्त हो गया.

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स T20 World Cup से रह सकते हैं बाहर

सितसिपास टोरंटो और सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. इससे पहले, इस साल 23 साल के खिलाड़ी ने अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब मोंटे कार्लो में जीता था और पहली बार रोलां गैरों के फाइनल में जगह बनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.