ETV Bharat / sports

बीडब्ल्यूएफ डेनमार्क ओपन 2022 मंगलवार से शुरू, भारतीय शटलर चुनौती के लिए तैयार

बीडब्ल्यूएफ डेनमार्क ओपन 2022 (BWF Denmark Open 2022) के लिए भारतीय शटलर तैयार हैं. साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, एच.एस प्रणय और लक्ष्य सेन सहित देश के कई शटलर इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

BWF Denmark Open 2022
बीडब्ल्यूएफ डेनमार्क ओपन 2022
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:19 PM IST

ओडेंसः प्रमुख भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal), किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth), एच.एस प्रणय (HS Prannoy) और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) डेनमार्क के ओडेंस में 18 से 23 अक्टूबर तक होने वाले बीडब्ल्यूएफ डेनमार्क ओपन 2022 (BWF Denmark Open 2022) में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. पुरुष एकल में, विश्व नंबर 8 लक्ष्य सेन सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं और पहले दौर में विश्व नंबर 6 और इंडोनेशिया के ओलंपिक पदक विजेता एंथनी सिनिसुका गिंटिंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे.

दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पहले दौर में दुनिया के 14वें नंबर के हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे जबकि एच.एस. प्रणय को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए चीन के झाओ जून पेंग की चुनौती से पार पाना होगा. प्रणय और लक्ष्य सेन दूसरे दौर में आमने-सामने होंगे यदि वे अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीत जाते हैं.

महिला एकल में साइना नेहवाल अकेली भारतीय शटलर हैं. उनका पहला मैच दुनिया की 30वें नंबर और चीन की झांग यी मैन से है. बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट 32 मैचों होंगे. इस बीच, राष्ट्रमंडल गेम्स के पुरुष युगल स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले दौर में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे से भिड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship : समीर ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक

महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली का सामना डेनमार्क की अमाली मैगलुंड और एलेक्जेंड्रा बोजे से होगा. मिश्रित युगल के पहले दौर में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पीएच मेंटारी से होगा.

(आईएएनएस)

ओडेंसः प्रमुख भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal), किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth), एच.एस प्रणय (HS Prannoy) और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) डेनमार्क के ओडेंस में 18 से 23 अक्टूबर तक होने वाले बीडब्ल्यूएफ डेनमार्क ओपन 2022 (BWF Denmark Open 2022) में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. पुरुष एकल में, विश्व नंबर 8 लक्ष्य सेन सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं और पहले दौर में विश्व नंबर 6 और इंडोनेशिया के ओलंपिक पदक विजेता एंथनी सिनिसुका गिंटिंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे.

दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पहले दौर में दुनिया के 14वें नंबर के हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे जबकि एच.एस. प्रणय को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए चीन के झाओ जून पेंग की चुनौती से पार पाना होगा. प्रणय और लक्ष्य सेन दूसरे दौर में आमने-सामने होंगे यदि वे अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीत जाते हैं.

महिला एकल में साइना नेहवाल अकेली भारतीय शटलर हैं. उनका पहला मैच दुनिया की 30वें नंबर और चीन की झांग यी मैन से है. बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट 32 मैचों होंगे. इस बीच, राष्ट्रमंडल गेम्स के पुरुष युगल स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले दौर में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे से भिड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship : समीर ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक

महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली का सामना डेनमार्क की अमाली मैगलुंड और एलेक्जेंड्रा बोजे से होगा. मिश्रित युगल के पहले दौर में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पीएच मेंटारी से होगा.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.