दोहा : फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) में अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हराया. इस मैच में लियोनल मेसी (Lionel Messi) और एन्जो फर्नांडेज ने 1-1 गोल किया और टीम को जीत दिलाई. मैच के पहले हाफ में कोई भी गोल नहीं हुआ. दूसरे हाफ के 64वें मिनट में मेसी ने पहला गोल किया और अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिलाई. साल 2022 में अर्जेंटीना के लिए मेसी का ये 13वां गोल था जिसकी बदौलत अर्जेंटीना को जीत मिली. साल 2006 में हुए फीफा विश्व कप के बाद ये पहला मौका है जब मेसी ने एक ही मैच में गोल और असिस्ट किया है. 2006 में वो ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे और आज वो ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
सऊदी अरब से फीफा विश्व कप 2022 के शुरूआती मैच में मिली 1-2 की शर्मनाक हार के बाद लियोनल मेसी और अर्जेंटीना का काफी मजाक बनाया जा रहा था जिससे टीम मेक्सिको के खिलाफ होने मुकाबले में वापसी करने के लिए काफी दबाव में थी. पहले ही मैच में मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा था और लेकिन इस जीत ने उसकी उम्मीदों को बरकरार रखा है. अब मेक्सिको को वापसी करनी ही होगी, वर्ना उसे टूर्नामेंट से बाहर होना होगा.
-
🐐 Who else?
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
With a goal and a recording breaking assist, Lionel Messi etches his name in the history books once again. Your @Budweiser Player of the Match.
Where he walks, greatness follows.
🇦🇷 #ARGMEX 🇲🇽 #POTM #YoursToTake #BudweiserWorldCup #BringHomeTheBud | @budfootball pic.twitter.com/PpRQ2blis0
">🐐 Who else?
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022
With a goal and a recording breaking assist, Lionel Messi etches his name in the history books once again. Your @Budweiser Player of the Match.
Where he walks, greatness follows.
🇦🇷 #ARGMEX 🇲🇽 #POTM #YoursToTake #BudweiserWorldCup #BringHomeTheBud | @budfootball pic.twitter.com/PpRQ2blis0🐐 Who else?
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022
With a goal and a recording breaking assist, Lionel Messi etches his name in the history books once again. Your @Budweiser Player of the Match.
Where he walks, greatness follows.
🇦🇷 #ARGMEX 🇲🇽 #POTM #YoursToTake #BudweiserWorldCup #BringHomeTheBud | @budfootball pic.twitter.com/PpRQ2blis0
यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार बिना गोल खाए जीता ऑस्ट्रेलिया