ETV Bharat / sports

Exclusive: एक्टर सिद्धार्थ के 'सेक्‍स‍िस्‍ट कॉमेंट' पर साइना ने कहा- अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 3:50 PM IST

साउथ फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर भद्दा कमेंट किया है, जिसको लेकर वो सवालों के घेरे में खड़े हो गए हैं. इसके लिए यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, साइना ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की निंदा की थी और इसी को देखते हुए अभिनेता ने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया. साइना नेहवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था.

Saina Nehwal  Siddharth  Sports News  Entertainment  Actor siddharth comment on saina nehwal  NCW action on Actor siddharth  Rang de Basanti actor Siddharth  National Commission of Women  Actor Siddharth Tweet
Actor siddharth comment on saina nehwal

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक का मामला लगातार सुर्खियों में हैं. लोग अपने-अपने अंदाज में इस पर बात रख रहे हैं. हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर ट्वीट किया था और चिंता जताई थी.

साइना के ट्वीट पर 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक कमेंट कर डाला था, जिसके बाद से वह सवालों के घेरे में हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि एक्टर को असहमति जताने का अधिकार है, लेकिन बेहूद कमेंट करने का नहीं.

तमिल अभिनेता की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर साइना नेहवाल ने ईटीवी भारत से कहा, मुझे यकीन नहीं है कि उनका क्या मतलब है. वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप ऐसे शब्दों और टिप्पणियों के साथ ध्यान में रहते हैं. यदि सुरक्षा भारत के प्रधान मंत्री का मुद्दा है तो मुझे यकीन नहीं है कि देश में क्या सुरक्षित है.

साइना ने सोमवार को सिद्धार्थ के कमेंट पर बयान जारी किया है. बैटमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि एक्टर ने अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल नहीं किया. साइना ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनके कहने का क्या मतलब था. मैं सिद्धार्थ को एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी. लेकिन उनका यह कमेंट अच्छा नहीं था. वह अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल कर अपनी बात रख सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आपको इस तरह के कमेंट करते समय ध्यान रखना चाहिए. अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मसला है तो मुझे नहीं पता कि देश में क्या सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा SAI

सिद्धार्थ ने किया था ये कमेंट

अब साइना के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, 'दुनिया की *&%* चैंपियन... भगवान का शुक्र है हमारे पास भारत के रक्षक हैं. अब इसी कमेंट के कारण एक्टर को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

Flop actor @Actor_Siddharth commenting on Olympic medalist pic.twitter.com/GrdnvM36gV

— Girish (Headhunter) (@girishs2) January 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर ने लिखा, 'किसी के लिए भी इस तरह की भाषा, खासतौर पर उनके लिए जिसने देश को गौरवान्वित किया है. क्या यह सब पैसों के लिए है? एक्टर के तौर पर तो तुम्हारा पतन पहले ही हो चुका है. अब इंसानियत भी खो दी क्या?'

लोगों ने याद दिलाई साइना की जीत

लोगों ने सिद्धार्थ को ट्रोल करते हुए यह भी याद दिलाया कि साइना ने साल 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक, साल 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत और साल 2017 में कांस्य पदक जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था.

एक्शन में महिला आयोग

हालांकि, अब राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आया है. सिद्धार्थ को महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है, साथ ही उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है. महिला आयोग ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए और एक्शन लेने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने जीता केस, वीजा रद्द के फैसले पर रोक

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस और ट्विटर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि आयोग इस मामले में एक्शन ले रहा है. बता दें, साउथ के स्टार सिद्धार्थ बहुचर्चित फिल्म रंग दे बसंती में अहम किरदार निभा चुके हैं. पिछले कुछ वक्त में उनके कई राजनीतिक बयान, ट्वीट विवाद का विषय बने हैं.

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक का मामला लगातार सुर्खियों में हैं. लोग अपने-अपने अंदाज में इस पर बात रख रहे हैं. हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर ट्वीट किया था और चिंता जताई थी.

साइना के ट्वीट पर 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक कमेंट कर डाला था, जिसके बाद से वह सवालों के घेरे में हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि एक्टर को असहमति जताने का अधिकार है, लेकिन बेहूद कमेंट करने का नहीं.

तमिल अभिनेता की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर साइना नेहवाल ने ईटीवी भारत से कहा, मुझे यकीन नहीं है कि उनका क्या मतलब है. वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप ऐसे शब्दों और टिप्पणियों के साथ ध्यान में रहते हैं. यदि सुरक्षा भारत के प्रधान मंत्री का मुद्दा है तो मुझे यकीन नहीं है कि देश में क्या सुरक्षित है.

साइना ने सोमवार को सिद्धार्थ के कमेंट पर बयान जारी किया है. बैटमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि एक्टर ने अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल नहीं किया. साइना ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनके कहने का क्या मतलब था. मैं सिद्धार्थ को एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी. लेकिन उनका यह कमेंट अच्छा नहीं था. वह अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल कर अपनी बात रख सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आपको इस तरह के कमेंट करते समय ध्यान रखना चाहिए. अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मसला है तो मुझे नहीं पता कि देश में क्या सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा SAI

सिद्धार्थ ने किया था ये कमेंट

अब साइना के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, 'दुनिया की *&%* चैंपियन... भगवान का शुक्र है हमारे पास भारत के रक्षक हैं. अब इसी कमेंट के कारण एक्टर को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा, 'किसी के लिए भी इस तरह की भाषा, खासतौर पर उनके लिए जिसने देश को गौरवान्वित किया है. क्या यह सब पैसों के लिए है? एक्टर के तौर पर तो तुम्हारा पतन पहले ही हो चुका है. अब इंसानियत भी खो दी क्या?'

लोगों ने याद दिलाई साइना की जीत

लोगों ने सिद्धार्थ को ट्रोल करते हुए यह भी याद दिलाया कि साइना ने साल 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक, साल 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत और साल 2017 में कांस्य पदक जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था.

एक्शन में महिला आयोग

हालांकि, अब राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आया है. सिद्धार्थ को महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है, साथ ही उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है. महिला आयोग ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए और एक्शन लेने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने जीता केस, वीजा रद्द के फैसले पर रोक

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस और ट्विटर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि आयोग इस मामले में एक्शन ले रहा है. बता दें, साउथ के स्टार सिद्धार्थ बहुचर्चित फिल्म रंग दे बसंती में अहम किरदार निभा चुके हैं. पिछले कुछ वक्त में उनके कई राजनीतिक बयान, ट्वीट विवाद का विषय बने हैं.

Last Updated : Jan 10, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.