ETV Bharat / sports

SAFF Championship: भारतीय फुटबॉल टीम 12वीं बार फाइनल में - मालदीव

भारत ने बुधवार को माले, मालदीव में 2021 SAFF चैंपियनशिप फाइनल में मालदीव को 3-1 से हराकर अपना स्थान पक्का किया. मनवीर सिंह ने पहला गोल किया, जबकि सुनील छेत्री ने दूसरे हाफ में ब्रेस लगाकर भारत को तीन अंक दिलाए. मालदीव के स्ट्राइकर अली अशफाक ने पहले हाफ में मौके से गोल किया और मेजबान टीम के लिए एकमात्र स्कोरर रहे.

SAFF Championship  Sunil Chhetri  Maldives  sports News  football  international News  football news  Sports News in Hindi  खेल समाचार  सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप  भारतीय फुटबॉल टीम  मालदीव  South Asian Football Federation
SAFF Championship
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 8:26 AM IST

माले (मालदीव): सुनील छेत्री के नौ मिनट के भीतर दागे गए दो गोल के दम भारत ने मेजबान मालदीव को 3-1 से पराजित कर 12वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

सात बार के चैंपियन भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. अब शनिवार को फाइनल में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा.

यह भी पढ़ें: IPL: KKR के हाथों मिली हार के बाद ऋषभ पंत हुए भावुक, कहा...

भारत के लिए छेत्री (62वें, 71वें मिनट) और मनवीर सिंह (33वें मिनट) ने गोल किए. गत चैंपियन मालदीव के लिए एकमात्र गोल अली अशरफ (45वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया.

यह भी पढ़ें: दिव्या देशमुख बनीं भारत की नवीनतम महिला ग्रैंड मास्टर

इस दौरान छेत्री ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में ब्राजील के दिग्गज पेले को पीछे छोड़ दिया. छेत्री के 124 मैचों में 79 गोल हो गए हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में एक गोल कर पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. छेत्री का अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी (80) से एक गोल कम है.

(एएनआई)

माले (मालदीव): सुनील छेत्री के नौ मिनट के भीतर दागे गए दो गोल के दम भारत ने मेजबान मालदीव को 3-1 से पराजित कर 12वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

सात बार के चैंपियन भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. अब शनिवार को फाइनल में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा.

यह भी पढ़ें: IPL: KKR के हाथों मिली हार के बाद ऋषभ पंत हुए भावुक, कहा...

भारत के लिए छेत्री (62वें, 71वें मिनट) और मनवीर सिंह (33वें मिनट) ने गोल किए. गत चैंपियन मालदीव के लिए एकमात्र गोल अली अशरफ (45वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया.

यह भी पढ़ें: दिव्या देशमुख बनीं भारत की नवीनतम महिला ग्रैंड मास्टर

इस दौरान छेत्री ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में ब्राजील के दिग्गज पेले को पीछे छोड़ दिया. छेत्री के 124 मैचों में 79 गोल हो गए हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में एक गोल कर पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. छेत्री का अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी (80) से एक गोल कम है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.