लंदन : भारत के कई खेल विशेषज्ञों की राय में इंग्लैंड की पिच को देखकर टीम इंडिया को केएस भरत पर ईशान किशन को वरीयता देने की बात कह रहे हैं. कुछ इसी तरह की राय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी दी थी. अगर ऐसा हुआ तो इस ऐतिहासिक मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन अपने टेस्ट पारी का आगाज करेंगे.
-
One final push🇮🇳
— Ishan Kishan (@ishankishan51) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Cricket at its best 🫡🤍 pic.twitter.com/qAariZlFv1
">One final push🇮🇳
— Ishan Kishan (@ishankishan51) June 6, 2023
Cricket at its best 🫡🤍 pic.twitter.com/qAariZlFv1One final push🇮🇳
— Ishan Kishan (@ishankishan51) June 6, 2023
Cricket at its best 🫡🤍 pic.twitter.com/qAariZlFv1
पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री के साथ-साथ अन्य कई खिलाड़ियों ने ईशान किशन की तारीफ करते हुए पंत की कमी पूरा करने वाला खिलाड़ी बताया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड की पिच व मौसम को देखते हुए ऋषभ पंत की कमी काफी खलेगी, लेकिन इसको बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन पूरा कर सकते हैं. इसीलिए उनकी राय है कि टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत ईशान किशन को अंतिम एकादश में रखना चाहिए.
कुछ ऐसी ही राय मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी की भी है. उनका मानना है कि ईशान किशन, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज के रूप में उभर रहे हैं. ईशान के अंदर हर परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करने की काबिलियत है. इसलिए बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को मौका देना चाहिए.
आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. ओवल मैदान पर होने वाले फाइनल को जीतने वाली टीम के पास ICC के सभी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने का मौका है, क्योंकि दोनों टीमों ने अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप को छोड़कर सारे खिताब जीत रखें हैं.
आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत 2019 में की थी. इसका पहला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के ही मैदान पर खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड को जीत मिली थी. 2021 से शुरू हुई दूसरी चैम्पियनशिप में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज से होने जा रहा है.