नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेल सामग्री बनाने वाले ब्रांड प्यूमा इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस साझेदारी के तहत हरमनप्रीत ब्रांड के जूतों, पोशाक और अन्य सामान का प्रचार करेंगी और पूरे साल कई अभियान और गतिविधियों में हिस्सा लेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हरमनप्रीत ने कहा, काफी लोगों को नहीं पता कि 2013 में मैंने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक प्यूमा के जूते पहनकर ही बनाया था जो मुझे ब्रांड ने मेरे शुरुआती सालों में दिए थे. उन्होंने कहा, इसमें ठीक एक दशक बाद प्यूमा के चेहरे के रूप में मुझे शामिल किया गया है. मैं देश में सबसे बड़े खेल ब्रांड से जुड़कर रोमांचित हूं.
-
The special innings starts 𝗻𝗼𝘄. @ImHarmanpreet pic.twitter.com/7vCHitHuuC
— PUMA Cricket (@pumacricket) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The special innings starts 𝗻𝗼𝘄. @ImHarmanpreet pic.twitter.com/7vCHitHuuC
— PUMA Cricket (@pumacricket) January 30, 2023The special innings starts 𝗻𝗼𝘄. @ImHarmanpreet pic.twitter.com/7vCHitHuuC
— PUMA Cricket (@pumacricket) January 30, 2023
प्यूमा ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, एमसी मेरीकॉम, फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर और सुनील छेत्री, क्रिकेटर हरलीन देओल और पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा से भी अनुबंध किया है.
टी20 विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर बोलीं, हम सिर्फ क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं
दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम मैदान पर सिर्फ अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहती है. वहीं, उन्होंने कहा कि ईस्ट लंदन में चल रही त्रिकोणीय सीरीज खेलने से उन्हें मदद मिल रही है. परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को समायोजित करने का समय मिला है.
यह भी पढ़ें : Women's Under-19 T20 World Cup: स्केटिंग की शौकीन पार्श्वी के लिए अब क्रिकेट ही है जिंदगी
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों से हम यात्रा कर रहे हैं. इसलिए हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, अब हम बहुत सी चीजों के बारे में नहीं सोच रहे हैं, यह कैसे काम करेगा या नहीं करेगा. हम केवल इस बारे में सोचते हैं कि हम इसे कर सकते हैं या नहीं और हमें लगता है कि हम हर दिन सुधार कर सकते हैं.