ETV Bharat / sports

अच्छी बैटिंग के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने की ऋषभ पंत की तारीफ, पंत के टिप्स से मिला है फायदा

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पहले अर्धशतक के बाद काफी खुश दिखे. अपने प्रदर्शन के लिए कोहली व ऋषभ पंत को धन्यवाद दिया. जानिए क्यों दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की..

wicketkeeper batsman Ishaan Kishan Thanks Rishabh Pant For Batting Tips
ईशान किशन ने की ऋषभ पंत की तारीफ
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 1:12 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट अर्धशतक के बाद ऋषभ पंत को धन्यवाद दिया और कहा कि सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों खिलाड़ियों ने एनसीए में बातचीत की थी और उसका असर उनके प्रदर्शन पर दिख रहा है. दोनों के साथ में क्रिकेट खेलने का फायदा मिला है और ऋषभ पंत ने उनको कई सारे टिप्स भी दिए थे.

wicketkeeper batsman Ishaan Kishan
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन

ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को हुई भीषण कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. बीसीसीआई उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते बताया था कि क्रिकेटर में लगातार सुधार हो रहा है और वह बल्लेबाजी व कीपिंग भी कर रहे हैं.

रविवार को किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शानदार पारी खेली. खेल के बाद किशन ने पंत को धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों के बीच एनसीए में बातचीत हुई थी. पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी कर रहे थे. साथ ही चौथे नंबर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर विराट कोहली की भी तारीफ की.

ईशान किशन बोले-

"मैं यहां आने से पहले एनसीए में था. मैं वहां अभ्यास कर रहा था और रिषभ भी अपने रिहैब के लिए वहां था. उसने मुझसे सब कुछ पूछा, बैट पोजिशन और बहुत कुछ.. उसने मुझे खेलते हुए भी देखा.. हमने कई मैच एक साथ खेले हैं.. हम अंडर-19 के बाद से एक साथ हैं.

  • Ishan Kishan thanked Rishabh Pant for helping in bat positions before going to WI Tests.

    Both were openers for India U-19 in 2016 WC with Ishan leading the team and today he had "RP 17" written in his bat.

    A beautiful story in Indian cricket. pic.twitter.com/5gxB6mVjHY

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किशन ने कहा-
“तो वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं, मेरा माइंडसेट क्या है.. उसने बैट पोजिशन और दूसरी चीजों में मेरी मदद की.. बहुत अच्छा लगा जब वो आया और मेरे साथ बातचीत की और इसके लिए मैं वास्तव में आभारी हूं.''

चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट पर 229 रन बनाकर शानदार शुरुआत की, लेकिन आखिरी पांच विकेट उन्होंने सिर्फ 26 रन पर गंवा दिए. भारत ने 183 की बढ़त के साथ वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है.

जवाब में, वेस्टइंडीज ने दिन का अंत 2 विकेट पर 76 रन पर किया है. तेगनरायन चंद्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर मौजूद हैं. उन्हें अंतिम दिन फिर से जीत के लिए 289 रनों की जरूरत होगी, जो इतनी आसान नहीं है. हालांकि, सोमवार को मैच का नतीजा तय करने में मौसम अहम भूमिका निभा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक मैदान पर सोमवार को भी बारिश की संभावना 80 प्रतिशत के आसपास बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें..

-- आईएएनएस के इनपुट के साथ

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट अर्धशतक के बाद ऋषभ पंत को धन्यवाद दिया और कहा कि सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों खिलाड़ियों ने एनसीए में बातचीत की थी और उसका असर उनके प्रदर्शन पर दिख रहा है. दोनों के साथ में क्रिकेट खेलने का फायदा मिला है और ऋषभ पंत ने उनको कई सारे टिप्स भी दिए थे.

wicketkeeper batsman Ishaan Kishan
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन

ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को हुई भीषण कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. बीसीसीआई उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते बताया था कि क्रिकेटर में लगातार सुधार हो रहा है और वह बल्लेबाजी व कीपिंग भी कर रहे हैं.

रविवार को किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शानदार पारी खेली. खेल के बाद किशन ने पंत को धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों के बीच एनसीए में बातचीत हुई थी. पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी कर रहे थे. साथ ही चौथे नंबर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर विराट कोहली की भी तारीफ की.

ईशान किशन बोले-

"मैं यहां आने से पहले एनसीए में था. मैं वहां अभ्यास कर रहा था और रिषभ भी अपने रिहैब के लिए वहां था. उसने मुझसे सब कुछ पूछा, बैट पोजिशन और बहुत कुछ.. उसने मुझे खेलते हुए भी देखा.. हमने कई मैच एक साथ खेले हैं.. हम अंडर-19 के बाद से एक साथ हैं.

  • Ishan Kishan thanked Rishabh Pant for helping in bat positions before going to WI Tests.

    Both were openers for India U-19 in 2016 WC with Ishan leading the team and today he had "RP 17" written in his bat.

    A beautiful story in Indian cricket. pic.twitter.com/5gxB6mVjHY

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किशन ने कहा-
“तो वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं, मेरा माइंडसेट क्या है.. उसने बैट पोजिशन और दूसरी चीजों में मेरी मदद की.. बहुत अच्छा लगा जब वो आया और मेरे साथ बातचीत की और इसके लिए मैं वास्तव में आभारी हूं.''

चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट पर 229 रन बनाकर शानदार शुरुआत की, लेकिन आखिरी पांच विकेट उन्होंने सिर्फ 26 रन पर गंवा दिए. भारत ने 183 की बढ़त के साथ वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है.

जवाब में, वेस्टइंडीज ने दिन का अंत 2 विकेट पर 76 रन पर किया है. तेगनरायन चंद्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर मौजूद हैं. उन्हें अंतिम दिन फिर से जीत के लिए 289 रनों की जरूरत होगी, जो इतनी आसान नहीं है. हालांकि, सोमवार को मैच का नतीजा तय करने में मौसम अहम भूमिका निभा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक मैदान पर सोमवार को भी बारिश की संभावना 80 प्रतिशत के आसपास बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें..

-- आईएएनएस के इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.