ETV Bharat / sports

'सेंचुरियन के सुल्तानों' के साथ 'किंग कोहली' ने भी रचा इतिहास, इन दिग्गजों को पछाड़ा - सुपर स्पोर्ट्स पार्क

सेंचुरियन के द सुपर स्पोर्ट्स पार्क में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं भारत की दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ये चौथी और विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी टेस्ट जीत है.

Virat Kohli created history  Indian team  Virat Kohli Record  Sports News  विराट कोहली  सेंचुरियन टेस्ट  दक्षिण अफ्रीका  सुपर स्पोर्ट्स पार्क  टीम इंडिया पहली टेस्ट जीत
Virat Kohli Created History
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:28 PM IST

दिल्ली: भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सेचुरियन के द सुपर स्पोर्ट्स पार्क में टीम इंडिया की ये पहली टेस्ट जीत है. वहीं भारत की दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ये चौथी और विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी टेस्ट जीत है.

बता दें, इससे पहले भारत एक-एक बार राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यहां टेस्ट मैच जीता था. साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2010 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने यहां दूसरी टेस्ट जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया

साल 2017-18 के दौरे पर भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अपना तीसरा टेस्ट मैच जीती थी. इसके बाद दूसरी बार भारत ने कोहली की कप्तानी में यहां टेस्ट मैच जीता है. इस मामले में विराट कोहली मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं. भारत ने इस साल एशिया के बाहर चार टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम इंडिया ने पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार ये कारनाम कर दिखाया है. इससे पहले साल 2018 में भी भारत ने चार मैच एशिया के बाहर जीते थे. दोनों की मौकों पर टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ही रहे हैं.

यह भी पढ़ें: U-19 Asia Cup: इंडिया की यंगिस्तान बांग्लादेश को 103 रन से हराकर फाइनल में पहुंची

इस साल की शुरुआत भारत ने ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत के साथ की थी और अब इस साल का अंत टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहली टेस्ट जीत से किया है. इसके अलावा इस साल टीम इंडिया ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स और द ओवल में भी जीत दर्ज की थी. साल 2018 में भारत जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता था. साथ ही विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले भारत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में मात दी थी. तीन साल बाद टीम इंडिया ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट में धूल चटाई है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक 21 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, जिसमें से सिर्फ चार बार भारत को जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 10 टेस्ट मैच भारत यहां हारा है और 7 मैच ड्रॉ हुए हैं. आइए जानते हैं कब-कब जीती इंडिया...

  • 123 रन से मिली जीत, जोहान्सबर्ग- साल 2006/07
  • 87 रन से मिली जीत, डरबन- साल 2010/11
  • 63 रन से मिली जीत, जोहान्सबर्ग- साल 2017/18
  • 113 रन से मिली जीत, सेंचुरियन- साल 2021/22

यह भी पढ़ें: Year Ender: क्रिकेट में 'आधी आबादी' के लिए 'कभी खुशी कभी गम' भरा रहा यह साल

गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले 29 साल में 8वीं बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है. पहली बार टीम ने साल 1992 में दौरा किया था. भारत इससे पहले कभी भी यहां टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाया है. ऐसे में उम्मीद है भारत की ये टीम दक्षिण अफ्रीका में 29 साल के पुराने रिकॉर्ड को पलट कर नया कीर्तिमान अपने नाम करेगी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

दिल्ली: भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सेचुरियन के द सुपर स्पोर्ट्स पार्क में टीम इंडिया की ये पहली टेस्ट जीत है. वहीं भारत की दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ये चौथी और विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी टेस्ट जीत है.

बता दें, इससे पहले भारत एक-एक बार राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यहां टेस्ट मैच जीता था. साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2010 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने यहां दूसरी टेस्ट जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया

साल 2017-18 के दौरे पर भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अपना तीसरा टेस्ट मैच जीती थी. इसके बाद दूसरी बार भारत ने कोहली की कप्तानी में यहां टेस्ट मैच जीता है. इस मामले में विराट कोहली मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं. भारत ने इस साल एशिया के बाहर चार टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम इंडिया ने पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार ये कारनाम कर दिखाया है. इससे पहले साल 2018 में भी भारत ने चार मैच एशिया के बाहर जीते थे. दोनों की मौकों पर टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ही रहे हैं.

यह भी पढ़ें: U-19 Asia Cup: इंडिया की यंगिस्तान बांग्लादेश को 103 रन से हराकर फाइनल में पहुंची

इस साल की शुरुआत भारत ने ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत के साथ की थी और अब इस साल का अंत टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहली टेस्ट जीत से किया है. इसके अलावा इस साल टीम इंडिया ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स और द ओवल में भी जीत दर्ज की थी. साल 2018 में भारत जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता था. साथ ही विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले भारत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में मात दी थी. तीन साल बाद टीम इंडिया ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट में धूल चटाई है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक 21 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, जिसमें से सिर्फ चार बार भारत को जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 10 टेस्ट मैच भारत यहां हारा है और 7 मैच ड्रॉ हुए हैं. आइए जानते हैं कब-कब जीती इंडिया...

  • 123 रन से मिली जीत, जोहान्सबर्ग- साल 2006/07
  • 87 रन से मिली जीत, डरबन- साल 2010/11
  • 63 रन से मिली जीत, जोहान्सबर्ग- साल 2017/18
  • 113 रन से मिली जीत, सेंचुरियन- साल 2021/22

यह भी पढ़ें: Year Ender: क्रिकेट में 'आधी आबादी' के लिए 'कभी खुशी कभी गम' भरा रहा यह साल

गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले 29 साल में 8वीं बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है. पहली बार टीम ने साल 1992 में दौरा किया था. भारत इससे पहले कभी भी यहां टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाया है. ऐसे में उम्मीद है भारत की ये टीम दक्षिण अफ्रीका में 29 साल के पुराने रिकॉर्ड को पलट कर नया कीर्तिमान अपने नाम करेगी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.