ETV Bharat / sports

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर वॉर्न को 30 मार्च को दी जाएगी अंतिम विदाई - वॉर्न का अंतिम संस्कार

शेन वॉर्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी. विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की.

Shane Warne funeral  Shane Warne Death News  Shane Warne  Shane Warne Passes Away  Shane Warne Last Tweet  Shane Warne Career  शेन वॉर्न न्यूज  वॉर्न की अंतिम विदाई  वॉर्न का अंतिम संस्कार  शेन वॉर्न की मौत
Shane Warne funeral
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 4:44 PM IST

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी.

विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वॉर्न की पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी, वह 52 साल के थे. वॉर्न के परिवार ने घोषणा की कि इससे पहले वे निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे.

यह भी पढ़ें: शेन वार्न इंग्लैंड के कोच होते तो शानदार काम करते: रिकी पोंटिंग

एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, वार्नी (शेन वॉर्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती. एमसीजी पर ही वार्न ने साल 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और साल 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया. वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े थे.

यह भी पढ़ें: हर बार शेन वॉर्न के बारे में सोचकर भावुक हो जाता हूं: रिकी पोंटिंग

पोस्टमार्टम के नतीजों से पुष्टि हुई है कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदेह के कोई संकेत नहीं मिले. शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वार्नर के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया. सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा, जहां से उसे आस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी की जा रही है. वॉर्न के परिवार ने सोमवार को बयान जारी करके चार मार्च की रात को कभी खत्म नहीं होने वाले बुरे सपने की शुरुआत बताया.

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी.

विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वॉर्न की पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी, वह 52 साल के थे. वॉर्न के परिवार ने घोषणा की कि इससे पहले वे निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे.

यह भी पढ़ें: शेन वार्न इंग्लैंड के कोच होते तो शानदार काम करते: रिकी पोंटिंग

एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, वार्नी (शेन वॉर्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती. एमसीजी पर ही वार्न ने साल 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और साल 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया. वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े थे.

यह भी पढ़ें: हर बार शेन वॉर्न के बारे में सोचकर भावुक हो जाता हूं: रिकी पोंटिंग

पोस्टमार्टम के नतीजों से पुष्टि हुई है कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदेह के कोई संकेत नहीं मिले. शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वार्नर के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया. सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा, जहां से उसे आस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी की जा रही है. वॉर्न के परिवार ने सोमवार को बयान जारी करके चार मार्च की रात को कभी खत्म नहीं होने वाले बुरे सपने की शुरुआत बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.