हैदराबाद: वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम के स्कॉड में उपकप्तान केएल राहुल को शामिल किया गया था, लेकिन वे इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही चोट ही वजह से बाहर हो चुके हैं. अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए उनकी जगह एक स्टार प्लेयर को शामिल किया है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है.
बीसीसीआई ने केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है. संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियित है, कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. वह पलक झपकते ही कैच पकड़ लेते हैं. बीसीसीआई की बेवसाइट में अब चुनी हुई भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह संजू सैसमन का नाम आ रहा है.
-
💬 💬 Here's what captain @ImRo45 said as #TeamIndia gear up for the #WIvIND T20I series. 👍 👍 pic.twitter.com/eVZeUpNe4Y
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">💬 💬 Here's what captain @ImRo45 said as #TeamIndia gear up for the #WIvIND T20I series. 👍 👍 pic.twitter.com/eVZeUpNe4Y
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022💬 💬 Here's what captain @ImRo45 said as #TeamIndia gear up for the #WIvIND T20I series. 👍 👍 pic.twitter.com/eVZeUpNe4Y
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
संजू सैसमन को सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें टी-20 टीम में जगह नहीं मिली थी. अब केएल राहुल के बाहर होने की वजह से उनकी किस्मत खुल गई है. संजू सैसमन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन दिखाया. वहीं, आयरलैंड दौरे पर अपने खेल से इस खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था. आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन ने तूफानी 77 रनों की पारी खेली थी.
-
Sound 🔛 🔊#TeamIndia captain @ImRo45 warming up in the nets ahead of the 1st #WIvIND T20I. 👌 👌 pic.twitter.com/0V5A70l2EY
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sound 🔛 🔊#TeamIndia captain @ImRo45 warming up in the nets ahead of the 1st #WIvIND T20I. 👌 👌 pic.twitter.com/0V5A70l2EY
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022Sound 🔛 🔊#TeamIndia captain @ImRo45 warming up in the nets ahead of the 1st #WIvIND T20I. 👌 👌 pic.twitter.com/0V5A70l2EY
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप में मिल सकती है जगह
कुछ ही महीने के बाद भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है. ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन कमाल का खेल दिखाते हैं, तो उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: हम कभी रूढ़िवादी नहीं रहे, टी-20 में कभी-कभार हार का भी करना पड़ता है सामना: रोहित