ETV Bharat / sports

IND vs WI: युवा खिलाड़ियों को मौका देना जारी रखेंगे : रोहित - रोहित शर्मा

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के छह विकेट के बाद ब्रेंडन किंग की अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सोमवार को भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

IND vs WI  Rohit sharma  Will continue to give opportunities to young players  भारत और वेस्टइंडीज  रोहित शर्मा  कप्तान
Rohit Sharma
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 2:46 PM IST

बासेटेरे (सेंट किट्स): भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह युवा गेंदबाजों का समर्थन करते रहेंगे और मैच के महत्वपूर्ण क्षणों में उन्हें अपना कौशल दिखाने का मौका देते रहेंगे. रोहित की यह टिप्पणी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान युवा आवेश खान को अंतिम ओवर देने के फैसले के बाद आई है. इस कम स्कोर वाले मैच में भारत को आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव करना था लेकिन रोहित ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की बजाय आवेश को गेंद थमा दी थी, जिनकी पहली गेंद नोबॉल होने के बाद अगली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगा था.

रोहित ने मैच के बाद कहा, यह मौका देने से जुड़ा है. हम जानते हैं कि भुवनेश्वर क्या कर सकता है लेकिन अगर आप आवेश या अर्शदीप को मौका नहीं देंगे तो उन्हें पता नहीं चल पाएगा कि भारत के लिए डैथ ओवरों में गेंदबाजी करने के क्या मायने होते हैं. उन्होंने कहा, इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में यह भूमिका निभाई है. यह केवल एक मैच की बात है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उनका समर्थन करने और उन्हें मौका देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: मैकॉय के छह विकेट से वेस्टइंडीज ने भारत को हराया

रोहित ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय बल्लेबाज भले ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वे अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आएंगे. उन्होंने कहा, हमने बहुत अधिक नहीं रन बनाए थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. लेकिन ऐसा होता है. रोहित ने कहा, मैं पहले भी कहता रहा हूं कि जब आप कुछ नया प्रयोग करने की कोशिश करते हैं तो वह हमेशा सफल नहीं होता. हम अपनी गलतियों पर गौर करेंगे और उन्हें सुधारने का प्रयास करेंगे.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने 17 रन देकर छह विकेट लिए जिससे भारतीय टीम 138 रन पर आउट हो गई. रोहित ने वेस्टइंडीज को आसानी से लक्ष्य तक नहीं पहुंचने देने के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की. भारतीय कप्तान ने कहा, मुझे टीम पर गर्व है. जब आप इतने छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए उतरते हैं तो यह आसान नहीं होता है. यह लक्ष्य 13-14 ओवरों में हासिल किया जा सकता है लेकिन हम उसे आखिरी ओवर तक ले गए. विकेट लेना महत्वपूर्ण था. हमने उसी अनुसार रणनीति बनाई थी और गेंदबाजों ने उस पर अमल भी किया.

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान

रोहित ने कहा, मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन बल्लेबाजी में कुछ चीजें हैं जिन पर गौर करने की जरूरत है. मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि हम इसी तरह से बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे क्योंकि हम कुछ हासिल करना चाहते हैं. एक परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर घबराने की जरूरत नहीं है. एक हार के बाद हम चीजों में बदलाव नहीं करने वाले हैं. वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 141 रन बनाकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.

बासेटेरे (सेंट किट्स): भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह युवा गेंदबाजों का समर्थन करते रहेंगे और मैच के महत्वपूर्ण क्षणों में उन्हें अपना कौशल दिखाने का मौका देते रहेंगे. रोहित की यह टिप्पणी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान युवा आवेश खान को अंतिम ओवर देने के फैसले के बाद आई है. इस कम स्कोर वाले मैच में भारत को आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव करना था लेकिन रोहित ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की बजाय आवेश को गेंद थमा दी थी, जिनकी पहली गेंद नोबॉल होने के बाद अगली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगा था.

रोहित ने मैच के बाद कहा, यह मौका देने से जुड़ा है. हम जानते हैं कि भुवनेश्वर क्या कर सकता है लेकिन अगर आप आवेश या अर्शदीप को मौका नहीं देंगे तो उन्हें पता नहीं चल पाएगा कि भारत के लिए डैथ ओवरों में गेंदबाजी करने के क्या मायने होते हैं. उन्होंने कहा, इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में यह भूमिका निभाई है. यह केवल एक मैच की बात है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उनका समर्थन करने और उन्हें मौका देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: मैकॉय के छह विकेट से वेस्टइंडीज ने भारत को हराया

रोहित ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय बल्लेबाज भले ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वे अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आएंगे. उन्होंने कहा, हमने बहुत अधिक नहीं रन बनाए थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. लेकिन ऐसा होता है. रोहित ने कहा, मैं पहले भी कहता रहा हूं कि जब आप कुछ नया प्रयोग करने की कोशिश करते हैं तो वह हमेशा सफल नहीं होता. हम अपनी गलतियों पर गौर करेंगे और उन्हें सुधारने का प्रयास करेंगे.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने 17 रन देकर छह विकेट लिए जिससे भारतीय टीम 138 रन पर आउट हो गई. रोहित ने वेस्टइंडीज को आसानी से लक्ष्य तक नहीं पहुंचने देने के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की. भारतीय कप्तान ने कहा, मुझे टीम पर गर्व है. जब आप इतने छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए उतरते हैं तो यह आसान नहीं होता है. यह लक्ष्य 13-14 ओवरों में हासिल किया जा सकता है लेकिन हम उसे आखिरी ओवर तक ले गए. विकेट लेना महत्वपूर्ण था. हमने उसी अनुसार रणनीति बनाई थी और गेंदबाजों ने उस पर अमल भी किया.

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान

रोहित ने कहा, मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन बल्लेबाजी में कुछ चीजें हैं जिन पर गौर करने की जरूरत है. मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि हम इसी तरह से बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे क्योंकि हम कुछ हासिल करना चाहते हैं. एक परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर घबराने की जरूरत नहीं है. एक हार के बाद हम चीजों में बदलाव नहीं करने वाले हैं. वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 141 रन बनाकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.