ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत नहीं खेल पाऐंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, जानिए किसे मिल सकता है मौका - Rishabh Pant

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होगी. भारत ने पिछली बार ये सीरीज जीती थी.

ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं खेल पाऐंगे
ऋषभ पंत
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Jan 1, 2023, 11:47 AM IST

नई दिल्ली : भारत में फरवरी में होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह कौन खेलेगा इसको लेकर बीसीसीआई को जल्द फैसला करना पड़ेगा. कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत के 'लिगामेंट टीयर' के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन अगर बीसीसीआई (BCCI) (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे.

पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं, क्योंकि एक्सीडेंट में उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं. नई चयन समिति के लिये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिये दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौती होगा. टेस्ट विकेटकीपर के लिये कौन सा खिलाड़ी उपयुक्त होगा इसका लेकर बीसीसीआई खिलाड़ियों की तलाश कर रहा है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिये किसी खिलाड़ी पर दां खेला जाएगा. बीसीसीआई को विकेटकीपर उपेंद्र यादव (Upendra Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) में से किसी एक को चुनना होगा. पंत शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रूड़की जाते हुए अपनी मर्सीडिज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गयी. उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है.

हालांकि 'एक्स-रे' और 'सीटी स्कैन' की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आयी है. लेकिन उनके घुटने और टखने में कई 'लिगामेंट टीयर' (लिगामेंट फटना) के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे. माना जा रहा है कि दो से छह महीने का समय उन्हें मैदान में वापसी करने में लग सकता है. बीसीसीआई के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'अभी पंत के कई अंगों पर काफी सूजन है और टखने और घुटने का एमआरआई अभी किया जाना है.

इसे भी पढ़ें- सूर्या और भुवनेश्वर टी20 में छाए, BCCI ने टॉप फार्मर चुना

एक बार वह यात्रा के लिये फिट हो जायेगा तो वह मुंबई आयेगा जहां वह बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में होगा. 'नई चयन समिति के पास तीन विकल्प होंगे. भारत ए के दो विकेटकीपर केएस भरत और उपेंद्र यादव मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम में जगह बनायेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत में फरवरी में होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह कौन खेलेगा इसको लेकर बीसीसीआई को जल्द फैसला करना पड़ेगा. कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत के 'लिगामेंट टीयर' के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन अगर बीसीसीआई (BCCI) (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे.

पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं, क्योंकि एक्सीडेंट में उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं. नई चयन समिति के लिये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिये दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौती होगा. टेस्ट विकेटकीपर के लिये कौन सा खिलाड़ी उपयुक्त होगा इसका लेकर बीसीसीआई खिलाड़ियों की तलाश कर रहा है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिये किसी खिलाड़ी पर दां खेला जाएगा. बीसीसीआई को विकेटकीपर उपेंद्र यादव (Upendra Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) में से किसी एक को चुनना होगा. पंत शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रूड़की जाते हुए अपनी मर्सीडिज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गयी. उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है.

हालांकि 'एक्स-रे' और 'सीटी स्कैन' की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आयी है. लेकिन उनके घुटने और टखने में कई 'लिगामेंट टीयर' (लिगामेंट फटना) के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे. माना जा रहा है कि दो से छह महीने का समय उन्हें मैदान में वापसी करने में लग सकता है. बीसीसीआई के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'अभी पंत के कई अंगों पर काफी सूजन है और टखने और घुटने का एमआरआई अभी किया जाना है.

इसे भी पढ़ें- सूर्या और भुवनेश्वर टी20 में छाए, BCCI ने टॉप फार्मर चुना

एक बार वह यात्रा के लिये फिट हो जायेगा तो वह मुंबई आयेगा जहां वह बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में होगा. 'नई चयन समिति के पास तीन विकल्प होंगे. भारत ए के दो विकेटकीपर केएस भरत और उपेंद्र यादव मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम में जगह बनायेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 1, 2023, 11:47 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.