ETV Bharat / sports

Ranji Trophy 2nd Semi Final : अग्रवाल के दोहरे शतक से कर्नाटक का पलड़ा सौराष्ट्र पर भारी - रणजी ट्रॉफी

कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में 407 रन बनाकर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया. सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. वह अभी भी कर्नाटक से 331 रन पीछे है.

Ranji Trophy  Mayank Agarwal  Karnataka vs Saurashtra  रणजी ट्रॉफी  मयंक अग्रवाल
Ranji Trophy
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:24 PM IST

बेंगलुरू : कप्तान मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में 407 रन बनाकर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया.

अपने कल के स्कोर 110 रन से आगे खेलते हुए अग्रवाल ने दूसरे दिन 429 गेंद में 249 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े. कर्नाटक ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए 46.3 ओवर में 178 रन जोड़े.

मयंक ने अपना अंतिम टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे टेस्ट में भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने 21 टेस्ट में 41 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. वह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा 935 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 12 पारियों में मयंक ने 85 की औसत से ये रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: विदेशी खिलाड़ियों ने जडेजा पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

विकेटकीपर श्रीनिवास शरत 66 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. कृष्णप्पा गौतम और विजय कुमार विशाख ज्यादा देर टिक नहीं सके. विद्वत कावेरप्पा ने 15 रन बनाए.

सौराष्ट्र के लिए सकारिया और कुशांग पटेल ने तीन तीन विकेट लिए. जवाब में सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. वह अभी भी कर्नाटक से 331 रन पीछे है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है. विकेटकीपर हार्विक देसाई और शेल्डन जैकसन 27-27 रन बनाकर खेल रहे थे. स्नेल पटेल और विश्वराज जडेजा अपना विकेट कावेरप्पा को गंवा बैठे.

बेंगलुरू : कप्तान मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में 407 रन बनाकर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया.

अपने कल के स्कोर 110 रन से आगे खेलते हुए अग्रवाल ने दूसरे दिन 429 गेंद में 249 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े. कर्नाटक ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए 46.3 ओवर में 178 रन जोड़े.

मयंक ने अपना अंतिम टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे टेस्ट में भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने 21 टेस्ट में 41 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. वह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा 935 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 12 पारियों में मयंक ने 85 की औसत से ये रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: विदेशी खिलाड़ियों ने जडेजा पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

विकेटकीपर श्रीनिवास शरत 66 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. कृष्णप्पा गौतम और विजय कुमार विशाख ज्यादा देर टिक नहीं सके. विद्वत कावेरप्पा ने 15 रन बनाए.

सौराष्ट्र के लिए सकारिया और कुशांग पटेल ने तीन तीन विकेट लिए. जवाब में सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. वह अभी भी कर्नाटक से 331 रन पीछे है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है. विकेटकीपर हार्विक देसाई और शेल्डन जैकसन 27-27 रन बनाकर खेल रहे थे. स्नेल पटेल और विश्वराज जडेजा अपना विकेट कावेरप्पा को गंवा बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.