ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 36 साल पहले चेतन शर्मा थे और अब अर्शदीप सिंह… - 36 साल पहले चेतन शर्मा थे

एशिया कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में विराट कोहली ने 44 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली. कोहली का यह लगातार दूसरा अर्धशतक रहा.

Asia Cup 2022 IND vs PAK  Arshdeep Singh trolled  Pakistan 36 years ago there was Chetan Sharma  Asia Cup 2022  एशिया कप 2022 भारत vs पाकिस्तान  अर्शदीप सिंह ट्रोल  36 साल पहले चेतन शर्मा थे  एशिया कप 2022
Chetan Sharma
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के 'सुपर फोर' मुकाबले में महत्वपूर्ण कैच लपकने से चूक गए. वहीं 36 साल पहले कुछ ऐसा ही वाकया चेतन शर्मा के साथ हुआ था जब उनकी गेंद यॉर्कर के बजाय फुलटॉस होकर छक्के के लिए चली गई थी. चेतन ने तब जावेद मियांदाद को यॉर्कर डालने का प्रयास किया था जिन्हें तब 'शारजाह का महाराजा' कहा जाता था, लेकिन यह फुल टॉस हो गई. 1986 में ऑस्ट्रल-एशिया कप फाइनल (Austral-Asia Cup final) में चेतन के लिए एक गेंद काफी खराब रही जिसमें वह लेंथ से चूक गए. अब 2022 एशिया कप में आसिफ अली ने हवा में शॉट खेला और अर्शदीप ने कैच छोड़ दिया. इससे टीम के सभी साथी काफी निराश हो गए.

इन दोनों मैचों के बीच 36 साल का अंतर रहा, लेकिन दर्शक इंसान की सरल सी गलती को भी स्वीकार नहीं कर पाते और तब चेतन इससे काफी भयभीत हो गए थे. बस उम्मीद कर सकते हैं कि रविवार को कैच छूटने से हुई चूक से इस 23 साल के खिलाड़ी के दिमाग पर कितना गहरा असर हुआ होगा, क्योंकि अगर सब ठीक रहता है तो अर्शदीप का आगामी सालों में विश्व क्रिकेट में टी20 के अंतिम ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक बनना तय था.

देश के लोगों ने तब चेतन को नहीं बख्शा था जबकि वह लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में से एक थे और वनडे विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज थे. लेकिन लोगों को बस वही एक गेंद याद है. रविवार की रात सोशल मीडिया पर अर्शदीप के कैच छूटने पर जो प्रतिक्रिया थी, उसे भी हल्के में नहीं लिया जा सकता और इसमें दिखाई गई घृणा को बयां नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के पेज पर फर्जी सूचना, केंद्र ने विकिपीडिया के अधिकारियों को किया तलब

लोग भूल गए कि कैच छूटने के कुछ ही मिनट बाद अर्शदीप अंतिम ओवर डालने आए और उन्होंने शानदार जज्बा दिखाकर उसी आसिफ को पगबाधा आउट किया. वे भूल गए कि टी20 मैच में अंतिम ओवर में केवल सात रन का ही बचाव करना था जिन्हें बनाना काफी आसान था. वे भूल गए कि हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के लिए भी दिन अच्छा नहीं रहा था.

नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के 'सुपर फोर' मुकाबले में महत्वपूर्ण कैच लपकने से चूक गए. वहीं 36 साल पहले कुछ ऐसा ही वाकया चेतन शर्मा के साथ हुआ था जब उनकी गेंद यॉर्कर के बजाय फुलटॉस होकर छक्के के लिए चली गई थी. चेतन ने तब जावेद मियांदाद को यॉर्कर डालने का प्रयास किया था जिन्हें तब 'शारजाह का महाराजा' कहा जाता था, लेकिन यह फुल टॉस हो गई. 1986 में ऑस्ट्रल-एशिया कप फाइनल (Austral-Asia Cup final) में चेतन के लिए एक गेंद काफी खराब रही जिसमें वह लेंथ से चूक गए. अब 2022 एशिया कप में आसिफ अली ने हवा में शॉट खेला और अर्शदीप ने कैच छोड़ दिया. इससे टीम के सभी साथी काफी निराश हो गए.

इन दोनों मैचों के बीच 36 साल का अंतर रहा, लेकिन दर्शक इंसान की सरल सी गलती को भी स्वीकार नहीं कर पाते और तब चेतन इससे काफी भयभीत हो गए थे. बस उम्मीद कर सकते हैं कि रविवार को कैच छूटने से हुई चूक से इस 23 साल के खिलाड़ी के दिमाग पर कितना गहरा असर हुआ होगा, क्योंकि अगर सब ठीक रहता है तो अर्शदीप का आगामी सालों में विश्व क्रिकेट में टी20 के अंतिम ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक बनना तय था.

देश के लोगों ने तब चेतन को नहीं बख्शा था जबकि वह लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में से एक थे और वनडे विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज थे. लेकिन लोगों को बस वही एक गेंद याद है. रविवार की रात सोशल मीडिया पर अर्शदीप के कैच छूटने पर जो प्रतिक्रिया थी, उसे भी हल्के में नहीं लिया जा सकता और इसमें दिखाई गई घृणा को बयां नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के पेज पर फर्जी सूचना, केंद्र ने विकिपीडिया के अधिकारियों को किया तलब

लोग भूल गए कि कैच छूटने के कुछ ही मिनट बाद अर्शदीप अंतिम ओवर डालने आए और उन्होंने शानदार जज्बा दिखाकर उसी आसिफ को पगबाधा आउट किया. वे भूल गए कि टी20 मैच में अंतिम ओवर में केवल सात रन का ही बचाव करना था जिन्हें बनाना काफी आसान था. वे भूल गए कि हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के लिए भी दिन अच्छा नहीं रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.