लखनऊ: भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव को बुधवार को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. कुलदीप ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उनके पास रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिए दावा करने का मौका होगा.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टीम में 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार को उपलब्ध होने पर टीम में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आईसीसी टी20 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए बटलर, रिजवान, हसरंगा और मार्श को किया गया नामांकित
टीम इस प्रकार है:
कुलदीप यादव :कप्तान:, करन शर्मा उप कप्तान, माधव कौशिक, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, अरूण जुयाल, ध्रुव सिंह जुरैल्, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, रिशभ बंसल, शानू सैनी, जसमेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा और पार्थ मिश्रा.
यह भी पढ़ें: 2 साल से नहीं चला 'बेताज बादशाह' का बल्ला, अंतरराष्ट्रीय शतक को तरसे फैंस
गौरतलब है, कुलदीप यादव इस वक्त बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. कुलदीप यादव चोट की वजह से आईपीएल 2021 के बीच सीजन से बाहर हो गए थे. कुलदीप यादव के टखने की सर्जरी हुई है हालांकि अब वो फिट नजर आ रहे हैं. यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 मैचों में 123 विकेट चटकाए हैं. यूपी रणजी टीम में उनकी वापसी से जरूर टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा.