दुबई: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टीम की 'विशेष जीत' की सराहना की. हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने में मदद की. एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली ने भी 34 गेंदों में 35 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, विराट कोहली का यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. इस तरह कोहली 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए. हालांकि, तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने ऐसा किया है. ऐसे में कोहली के लिए यह एक विशेष दिन था. स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान पर जीत के बाद टीम के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कू ऐप पर पोस्ट को कैप्शन दिया, 'एक विशेष दिन पर विशेष जीत.'
-
Special win on a special day! 🇮🇳 pic.twitter.com/7WmE7GeJMD
— Virat Kohli (@imVkohli) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Special win on a special day! 🇮🇳 pic.twitter.com/7WmE7GeJMD
— Virat Kohli (@imVkohli) August 28, 2022Special win on a special day! 🇮🇳 pic.twitter.com/7WmE7GeJMD
— Virat Kohli (@imVkohli) August 28, 2022
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि यह पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मैच था और टीम को जीत के लिए बधाई. शमी ने कू एप के हवाले से कहा, आज रात भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए यह एक शानदार मैच और शानदार जीत रही. भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कू ऐप पर कहा, क्या शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया! बहुत-बहुत बधाई.
यह भी पढ़ें: पाक के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत पर राजनीतिज्ञों समेत कइयों ने दी बधाई
हार्दिक को शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया क्योंकि भारत ने दुबई में अंतिम ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की. भारत का बुधवार को हांगकांग से जबकि पाकिस्तान का सामना शुक्रवार को हांगकांग से होगा. इस बीच, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मंगलवार को टूर्नामेंट के तीसरे मैच में आमने-सामने होंगे.