बेंगलुरू : आठ बार की चैंपियन कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी और 281 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. फॉलोआन के बाद अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 106 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड के बल्लेबाज 103 रन ही जोड़ सके. पूरी टीम चौथे दिन 73.4 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई.
इस जीत के साथ ही कर्नाटक रणजी ट्रॉफी 2022-2023 के सेमीफाइनल में पहुंच है. बंगाल के बाद कर्नाटक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इस सत्र की दूसरी टीम है. कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए उत्तराखंड को पहली पारी में 114 रन पर समेट दिया. जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी में 606 रन बनाए.
पहली पारी के आधार पर कर्नाटक ने 490 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. इसके बाद उत्तराखंड टीम दूसरी पारी में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाई और केवल 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
उत्तराखंड के लिए स्वप्निल सिंह ने 100 गेंद में 51 रन बनाए. कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने नाबाद 161 रन बनाए जिससे टीम ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उन्होंने उत्तराखंड की दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट भी लिए.
गोपाल के अलावा विजयकुमार विशाख ने तीन, वी कावेरप्पा और एम वेंकटेश ने दो दो विकेट लिए. इससे पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली कर्नाटक की टीम ने उत्तराखंड को पहली पारी में 116 रन पर समेट दिया था. वेंकटेश ने 36 रन देकर पांच विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IND vs Aus : अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज होगा ये रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे
जवाब में कर्नाटक के लिये गोपाल के अलावा रविकुमार समर्थ ने 82, कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83, देवदत्त पड्डिकल ने 69 और निकिन जोस ने 62 रन बनाए. कर्नाटक ने 2014.15 में रणजी खिताब जीता था.