लंदन: स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर को गुरुवार को इंग्लैंड की टी-20 और वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया. 31 साल के बटलर ने विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन की जगह ली है, जिन्होंने चोट और फॉर्म के संघर्ष के बाद इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
बता दें, बल्लेबाज मोर्गन इंग्लैंड टीम के एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं. साल 2015 से उपकप्तान रहे हैं और इससे पहले 14 बार (नौ वनडे और पांच टी-20 आई) टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने वनडे में 151 बार इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 41.20 की औसत से 4,120 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं. बटलर ने कप्तान के रूप में अपनी नियुक्ति पर कहा, अपने देश की कप्तानी करना सबसे बड़ा सम्मान है और जब मुझे अतीत में कदम रखने का मौका मिला है, तो मैंने इसे करना पसंद किया है. मैं इस टीम को आगे ले जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.
-
Universe Jos...
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Is our white-ball boss! 🏏💥@josbuttler | #EnglandCricket pic.twitter.com/kdTuL5dIaS
">Universe Jos...
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2022
Is our white-ball boss! 🏏💥@josbuttler | #EnglandCricket pic.twitter.com/kdTuL5dIaSUniverse Jos...
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2022
Is our white-ball boss! 🏏💥@josbuttler | #EnglandCricket pic.twitter.com/kdTuL5dIaS
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विस्फोटक बल्लेबाज ने 34.51 की औसत से 2,140 रन बनाकर 88 मैच जीते हैं. वह इंग्लैंड के तीन क्रिकेटरों (डेविड मलान और हीथर नाइट) में से एक हैं, जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाए हैं. कप्तान के रूप में बटलर का पहला कार्य भारत के खिलाफ होगा, जिसमें 7 जुलाई से तीन टी-20 और तीन वनडे मैच होंगे. इंग्लैंड शुक्रवार को अपनी टीम का ऐलान करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 5th Test: भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का एलान
साल 2011 में किया था डेब्यू
बटलर के पास 151 वनडे और 88 टी-20 मैच का अनुभव है. बटलर ने साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने नौ वनडे मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम को छह मैच जीत और तीन में हार मिली है. वहीं, टी-20 में उनके कप्तानी रिकॉर्ड को देखें तो पांच मैच में तीन में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा.
-
Our new men's white-ball captain 🧢
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🗣 In his own words, these are the matches that made @JosButtler...
">Our new men's white-ball captain 🧢
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2022
🗣 In his own words, these are the matches that made @JosButtler...Our new men's white-ball captain 🧢
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2022
🗣 In his own words, these are the matches that made @JosButtler...
इंग्लैंड की पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, बटलर एक दशक से अधिक समय से हमारे सफेद गेंद की टीम का हिस्सा रहे हैं, जिस तरह से टीम ने अपने आक्रामक ब्रांड के क्रिकेट को खेला है, वह उस परिवर्तन के अभिन्न अंग रहे हैं. मेरा मानना है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी उनके खेल को एक नए स्तर पर ले जाएगी और उनके आसपास के लोगों को प्रेरित करेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज के अनधिकृत प्रसारण पर रोक लगाई
शानदार फॉर्म में हैं बटलर
बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ हालिया 3-0 वनडे सीरीज की दो पारियों में 248 रन बनाए थे. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए. इस दौरान चार शतक उनके बल्ले से निकले. उनकी शानदार बल्लेबाजी ने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि, टीम खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार गई थी. मोर्गन ने टीम को 2019 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. सफेद गेंद में उन्होंने टीम को सबसे पावरफुल बनाया. अब बटलर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें हैं.