ETV Bharat / sports

लगातार 3 अर्धशतक लगाकर इन खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल हुए ईशान किशन, एशिया कप व वनडे विश्वकप के लिए दावा मजबूत - एशिया कप 2023

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया है और प्लेयर ऑफ सीरीज का अवॉर्ड जीतते हुए एशिया कप व वनडे विश्वकप में खेलने वाले खिलाड़ियों में अपनी तगड़ी दावेदारी पेश कर दी है...

Ishan KishanRecord 3 consecutive half centuries Claim for Asia Cup 2023 and ODI World Cup 2023
सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे ईशान किशन
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:42 AM IST

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 मैचों अर्धशतक जड़कर एक रिकॉर्ड बनाया है और वे 6 भारतीय खिलाड़ियों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने यह कारनामा पहले कर रखा है. भारत ने तरौबा में तीसरे वनडे में कैरेबियाई टीम पर 200 रन की शानदार जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली है. इस सीरीज में विकेटकीपर व सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे ईशान किशन को प्लेयर ऑफ सीरीज का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही उनकी एशिया कप व वनडे विश्वकप में खेलने वाले खिलाड़ियों में उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

भारतीय टीम के ओपनर के रूप में ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में 77 रनों की तेज पारी खेलते हुए अपना लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया और ऐसा करते ही द्विपक्षीय तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैचों में 50 रनों तक पहुंचने वाले पांच अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों के समूह में शामिल हो गए. ईशान किशन ने जिस समूह में प्रवेश किया, उसमें भारतीय टीम के कुछ महान खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें क्रिस श्रीकांत (1982), दिलीप वेंगसरकर (1985), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1993), एमएस धोनी (2019) और श्रेयस अय्यर (2020) जैसे बल्लेबाज पहले से शामिल हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में 77 रनों की तेज पारी खेलते हुए अपना लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया और इस प्रक्रिया में द्विपक्षीय तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैचों में 50 तक पहुंचने वाले पांच अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों के समूह में शामिल हो गए. इसके पहले क्रिस श्रीकांत (1982), दिलीप वेंगसरकर (1985), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1993) में श्रीलंका के खिलाफ, एमएस धोनी (2019) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और श्रेयस अय्यर (2020) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज के द्वारा लगातार खेली जा रही अच्छी पारियों से उनके खेल में निरंतरता दिखने लगी है और एकदिवसीय क्रिकेट में 107.43 का उनका शानदार स्ट्राइक रेट भारत के शीर्ष क्रम को एक और अच्छा विकल्प दे दिया है. किशन को उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. उन्होंने तीन मैचों में 61.33 की औसत से 184 रन बनाए हैं.

इस तरह से देखा जाय तो बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगामी दो बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए अपनी दावेदारी अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा अधिक मजबूती से रखी है और वह भारतीय टीम का हिस्सा बनाए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें..

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 मैचों अर्धशतक जड़कर एक रिकॉर्ड बनाया है और वे 6 भारतीय खिलाड़ियों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने यह कारनामा पहले कर रखा है. भारत ने तरौबा में तीसरे वनडे में कैरेबियाई टीम पर 200 रन की शानदार जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली है. इस सीरीज में विकेटकीपर व सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे ईशान किशन को प्लेयर ऑफ सीरीज का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही उनकी एशिया कप व वनडे विश्वकप में खेलने वाले खिलाड़ियों में उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

भारतीय टीम के ओपनर के रूप में ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में 77 रनों की तेज पारी खेलते हुए अपना लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया और ऐसा करते ही द्विपक्षीय तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैचों में 50 रनों तक पहुंचने वाले पांच अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों के समूह में शामिल हो गए. ईशान किशन ने जिस समूह में प्रवेश किया, उसमें भारतीय टीम के कुछ महान खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें क्रिस श्रीकांत (1982), दिलीप वेंगसरकर (1985), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1993), एमएस धोनी (2019) और श्रेयस अय्यर (2020) जैसे बल्लेबाज पहले से शामिल हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में 77 रनों की तेज पारी खेलते हुए अपना लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया और इस प्रक्रिया में द्विपक्षीय तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैचों में 50 तक पहुंचने वाले पांच अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों के समूह में शामिल हो गए. इसके पहले क्रिस श्रीकांत (1982), दिलीप वेंगसरकर (1985), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1993) में श्रीलंका के खिलाफ, एमएस धोनी (2019) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और श्रेयस अय्यर (2020) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज के द्वारा लगातार खेली जा रही अच्छी पारियों से उनके खेल में निरंतरता दिखने लगी है और एकदिवसीय क्रिकेट में 107.43 का उनका शानदार स्ट्राइक रेट भारत के शीर्ष क्रम को एक और अच्छा विकल्प दे दिया है. किशन को उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. उन्होंने तीन मैचों में 61.33 की औसत से 184 रन बनाए हैं.

इस तरह से देखा जाय तो बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगामी दो बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए अपनी दावेदारी अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा अधिक मजबूती से रखी है और वह भारतीय टीम का हिस्सा बनाए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.