ETV Bharat / sports

खराब शुरुआत के बाद भी जीत की उम्मीद थी: राहुल - kl rahul statement over ipl match

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि उनकी टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदल सकते है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास ऐसी टीम है जो कभी मुकाबले से बाहर नहीं होती.

Was hoping for a win even after a bad start: Rahul
खराब शुरुआत के बाद भी जीत की उम्मीद थी: राहुल
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 1:37 PM IST

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को तीन रन से गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को यहां कहा कि उनकी टीम में ऐसे बल्लेबाज है जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदल सकते है. राजस्थान ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में छह विकेट पर 165 रन बनाये के बाद लखनऊ की पारी को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. लखनऊ की टीम ने एक रन दो और फिर 14 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मैच में शानदार वापसी की लेकिन लक्ष्य से तीन रन दूर रह गये.

राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमारे पास ऐसी टीम है जो कभी मुकाबले से बाहर नहीं होती. हम शुरुआत में तीन विकेट गिरने के बाद भी जीतने के बारे में सोच रहे थे. हमें बीच के ओवरों में अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. आखिर में स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की.' उन्होंने 17 गेंद में नाबाद 38 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस को बल्लेबाजी में आठवें क्रम पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘स्टॉयनिस को बाद में भेजने का फैसला इसलिए किया था क्योकि हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, ऐसे में हम उस मुश्किल समय को निकालना चाहते थे.'

ये भी पढ़ें- RR vs LSG, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, कुलदीप सेन की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आखिरी ओवर में स्टोइनिस के सामने 15 रन का बचाव करने वाले पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सेन ने अपने शुरूआती तीन ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी. मैंने उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखा था. उसके पास अच्छा कौशल है और वह भारत के लिए खेल सकता है. उसमें वाइड यॉर्कर डालने का आत्मविश्वास था.' उन्होंने 41 रन देकर चार विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर करार दिया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को तीन रन से गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को यहां कहा कि उनकी टीम में ऐसे बल्लेबाज है जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदल सकते है. राजस्थान ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में छह विकेट पर 165 रन बनाये के बाद लखनऊ की पारी को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. लखनऊ की टीम ने एक रन दो और फिर 14 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मैच में शानदार वापसी की लेकिन लक्ष्य से तीन रन दूर रह गये.

राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमारे पास ऐसी टीम है जो कभी मुकाबले से बाहर नहीं होती. हम शुरुआत में तीन विकेट गिरने के बाद भी जीतने के बारे में सोच रहे थे. हमें बीच के ओवरों में अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. आखिर में स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की.' उन्होंने 17 गेंद में नाबाद 38 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस को बल्लेबाजी में आठवें क्रम पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘स्टॉयनिस को बाद में भेजने का फैसला इसलिए किया था क्योकि हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, ऐसे में हम उस मुश्किल समय को निकालना चाहते थे.'

ये भी पढ़ें- RR vs LSG, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, कुलदीप सेन की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आखिरी ओवर में स्टोइनिस के सामने 15 रन का बचाव करने वाले पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सेन ने अपने शुरूआती तीन ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी. मैंने उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखा था. उसके पास अच्छा कौशल है और वह भारत के लिए खेल सकता है. उसमें वाइड यॉर्कर डालने का आत्मविश्वास था.' उन्होंने 41 रन देकर चार विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर करार दिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 11, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.