ETV Bharat / sports

IPL 2022: 'ईशान किशन 15 करोड़ रुपए में खरीदने लायक नहीं थे' - ipl Auction

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने ईशान किशन और जोफ्रा आर्चर को मिलने वाली राशि की जमकर आलोचना की है. वॉटसन ने कहा, मुंबई इंडियंस ने फैसलों पर आपत्ति जताई.

Shane Watson Statement  Ishan Kishan  शेन वाटसन  ईशान किशन  आईपीएल 2022  ipl 2022  Sports News  Cricket News  मुंबई इंडियंस  इंडियन प्रीमियर लीग  आईपीएल नीलामी  ipl Auction
Shane Watson Statement Ishan Kishan शेन वाटसन ईशान किशन आईपीएल 2022 ipl 2022 Sports News Cricket News मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल नीलामी ipl Auction
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सहायक कोच शेन वॉटसन ने मुंबई इंडियंस की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में ईशान किशन पर 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने के लिए आलोचना करते हुए कहा, यह प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज इतनी राशि में खरीदने लायक नहीं था.

वॉटसन ने साथ ही मुंबई इंडियंस के चोटिल जोफ्रा आर्चर को इतनी बड़ी राशि में खरीदने के लिए आलोचना की. मुंबई इंडियंस अभी तक पांच मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है, जिसने किशन को खरीदने के लिए 15.25 करोड़ रुपए और आर्चर को खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपए खर्च किए थे. आर्चर अभी भी कोहनी की चोट से उबर रहे हैं. पांच बार की चैंपियन ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: तीन साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह

वाटसन ने द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट में बातचीत में कहा, मुंबई इंडियंस तालिका में निचले स्थान पर है. मुझे इसमें कुछ हैरानी नहीं हो रही, क्योंकि उन्होंने नीलामी में हैरानी भरे फैसले किए. उन्होंने कहा, ईशान किशन को खरीदने में इतनी सारी राशि खर्च करना. वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन वह इतनी सारी राशि खर्च करने लायक खिलाड़ी नहीं हैं. वाटसन ने कहा, फिर जोफ्रा आर्चर के बारे में पता नहीं था कि वह खेलने आएगा या नहीं. वह काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है. टीम के कुछ फैसले खराब रहे.

यह भी पढ़ें: आईपीएल से बाहर होने के बाद दीपक चाहर ने पोस्ट किया भावनात्मक संदेश

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भी चार हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला. आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके वाटसन ने कहा, सीएसके के साथ सबसे बड़ा मुद्दा है कि उनकी तेज गेंदबाजी में कुछ खामी है.

उन्होंने कहा, पिछले साल उनके पास शार्दुल ठाकुर था. दीपक चाहर चोटिल हो गया है. उन्होंने नीलामी में उस पर काफी खर्चा किया, लेकिन अब वह टूर्नामेंट के काफी हिस्से में अनुपलब्ध होगा, जो उनके लिए नुकसानदायक है. उन्होंने कहा, उनके पास जोश हेजलवुड जैसा विदेशी तेज गेंदबाज नहीं हैं. इससे पहले उनके पास हमेशा विश्व स्तरीय विदेशी तेज गेंदबाज रहा है, इसलिए वे जूझ रहे हैं.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सहायक कोच शेन वॉटसन ने मुंबई इंडियंस की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में ईशान किशन पर 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने के लिए आलोचना करते हुए कहा, यह प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज इतनी राशि में खरीदने लायक नहीं था.

वॉटसन ने साथ ही मुंबई इंडियंस के चोटिल जोफ्रा आर्चर को इतनी बड़ी राशि में खरीदने के लिए आलोचना की. मुंबई इंडियंस अभी तक पांच मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है, जिसने किशन को खरीदने के लिए 15.25 करोड़ रुपए और आर्चर को खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपए खर्च किए थे. आर्चर अभी भी कोहनी की चोट से उबर रहे हैं. पांच बार की चैंपियन ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: तीन साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह

वाटसन ने द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट में बातचीत में कहा, मुंबई इंडियंस तालिका में निचले स्थान पर है. मुझे इसमें कुछ हैरानी नहीं हो रही, क्योंकि उन्होंने नीलामी में हैरानी भरे फैसले किए. उन्होंने कहा, ईशान किशन को खरीदने में इतनी सारी राशि खर्च करना. वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन वह इतनी सारी राशि खर्च करने लायक खिलाड़ी नहीं हैं. वाटसन ने कहा, फिर जोफ्रा आर्चर के बारे में पता नहीं था कि वह खेलने आएगा या नहीं. वह काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है. टीम के कुछ फैसले खराब रहे.

यह भी पढ़ें: आईपीएल से बाहर होने के बाद दीपक चाहर ने पोस्ट किया भावनात्मक संदेश

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भी चार हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला. आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके वाटसन ने कहा, सीएसके के साथ सबसे बड़ा मुद्दा है कि उनकी तेज गेंदबाजी में कुछ खामी है.

उन्होंने कहा, पिछले साल उनके पास शार्दुल ठाकुर था. दीपक चाहर चोटिल हो गया है. उन्होंने नीलामी में उस पर काफी खर्चा किया, लेकिन अब वह टूर्नामेंट के काफी हिस्से में अनुपलब्ध होगा, जो उनके लिए नुकसानदायक है. उन्होंने कहा, उनके पास जोश हेजलवुड जैसा विदेशी तेज गेंदबाज नहीं हैं. इससे पहले उनके पास हमेशा विश्व स्तरीय विदेशी तेज गेंदबाज रहा है, इसलिए वे जूझ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.