ETV Bharat / sports

RR Vs RCB : करारी हार के साथ ही राजस्थान के नाम दर्ज हुए ये 3 शर्मनाक रिकॉर्ड - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स

कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों तथा वेन पार्नेल की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में 112 रन के बड़े अंतर से हराकर तालिका में छठी जीत दर्ज कर ली है.

Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स
author img

By

Published : May 14, 2023, 10:11 PM IST

जयपुर : आईपीएल में आज 60वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में बैंगलोर ने राजस्थान को 112 रनों से हराया. मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में महज 59 रन पर ऑलआउट हो गई है. नतीजा बैंगलोर ने मैच 112 रन से अपने नाम करते हुए राजस्थान को प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान नीचे धकेल दिया. राजस्थान अब छठे स्थान पर खिसक गया है जबकि बैंगलोर ने 5वां पायदान हासिल कर लिया है.

राजस्थान के हार के साथ ही 3 शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान ने तीसरा सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. जबकि दूसरे पायदान पर भी राजस्थान रॉयल्स ही है. 18 अप्रैल 2009 को आरसीबी के खिलाफ ही राजस्थान 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं, पहले नंबर पर आरसीबी है. 23 अप्रैल 2017 को केकेआर के खिलाफ बैंगलोर 49 रन पर ऑलआउट हो चुकी है. दूसरा शर्मनाक रिकॉर्ड ये है कि राजस्थान ने अपने ही होम ग्राउंड पर सबसे कम स्कोर खड़ा किया है.

वहीं, राजस्थान ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम ओवर खेलने का भी शर्नमाक रिकॉर्ड दर्ज किया है. इस सूची में राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. 171 रन का पीछे करते हुए राजस्थान मात्र 10.3 ओवर में सिमट गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ये राजस्थान का सबसे कम ओवर खेलने का रिकॉर्ड है. पहले स्थान पर आरसीबी की टीम है. 2017 में कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने मात्र 9.4 ओवर खेले थे. जबकि तीसरे स्थान पर अब मुंबई पहुंच गई है. 2011 में पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मुंबई 12.5 ओवर में ढेर हो चुकी है. वहीं, पंजाब किंग्स इलेवन 13.4 और दिल्ली डेयरडेविल्स पर 13.4 ओवर में ढेर होने का कलंक लग चुका है.

ये भी पढ़ेंः RCB Vs RR : आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ढेर राजस्थान, बैंगलोर ने 112 रनों से दर्ज की जीत, पर्नेल ने 3 विकेट चटकाए

जयपुर : आईपीएल में आज 60वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में बैंगलोर ने राजस्थान को 112 रनों से हराया. मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में महज 59 रन पर ऑलआउट हो गई है. नतीजा बैंगलोर ने मैच 112 रन से अपने नाम करते हुए राजस्थान को प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान नीचे धकेल दिया. राजस्थान अब छठे स्थान पर खिसक गया है जबकि बैंगलोर ने 5वां पायदान हासिल कर लिया है.

राजस्थान के हार के साथ ही 3 शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान ने तीसरा सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. जबकि दूसरे पायदान पर भी राजस्थान रॉयल्स ही है. 18 अप्रैल 2009 को आरसीबी के खिलाफ ही राजस्थान 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं, पहले नंबर पर आरसीबी है. 23 अप्रैल 2017 को केकेआर के खिलाफ बैंगलोर 49 रन पर ऑलआउट हो चुकी है. दूसरा शर्मनाक रिकॉर्ड ये है कि राजस्थान ने अपने ही होम ग्राउंड पर सबसे कम स्कोर खड़ा किया है.

वहीं, राजस्थान ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम ओवर खेलने का भी शर्नमाक रिकॉर्ड दर्ज किया है. इस सूची में राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. 171 रन का पीछे करते हुए राजस्थान मात्र 10.3 ओवर में सिमट गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ये राजस्थान का सबसे कम ओवर खेलने का रिकॉर्ड है. पहले स्थान पर आरसीबी की टीम है. 2017 में कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने मात्र 9.4 ओवर खेले थे. जबकि तीसरे स्थान पर अब मुंबई पहुंच गई है. 2011 में पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मुंबई 12.5 ओवर में ढेर हो चुकी है. वहीं, पंजाब किंग्स इलेवन 13.4 और दिल्ली डेयरडेविल्स पर 13.4 ओवर में ढेर होने का कलंक लग चुका है.

ये भी पढ़ेंः RCB Vs RR : आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ढेर राजस्थान, बैंगलोर ने 112 रनों से दर्ज की जीत, पर्नेल ने 3 विकेट चटकाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.