ETV Bharat / sports

अश्विन IPL इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज, जानें Retired Out क्या है - खेल समाचार

आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया. अश्विन रिटायर्ड आउट (retired out) होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

IPL  R ashwin Retired Out  IPL 2022  Lucknow Super Giants  R ashwin  Rajasthan Royals  Sanju Samson  What Is Retired Out  Riyan parag  आर अश्विन  आईपीएल 2022  खेल समाचार  आईपीएल की खबरें
IPL R ashwin Retired Out IPL 2022 Lucknow Super Giants R ashwin Rajasthan Royals Sanju Samson What Is Retired Out Riyan parag आर अश्विन आईपीएल 2022 खेल समाचार आईपीएल की खबरें
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:36 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल 2022 में आर. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अश्विन रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, T-20 मैच के दौरान बल्लेबाज को Retired out किया जा सकता है. लेकिन, अंपायर को रिटायर लेने का कारण बताना होगा. एक बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर ले सकता है, जब गेंद पर किसी तरह का कोई रन नहीं बना हो. अश्विन को इस मुकाबले में राजस्थान ने पारी के 10वें ओवर में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था. हालांकि, इससे पहले राजस्थान की ओर से इस नंबर पर रियान पराग उतरते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: 'नवाबों' को हराकर प्वाइंट टेबल में राजस्थान नंबर 1 पर

राजस्थान की पारी के 19वें ओवर की दो गेंद फेंके जाने के बाद अश्विन ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया. उन्होंने 23 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. अश्विन ने रिटायर्ड आउट होकर रियान पराग को मौका दिया. रियान ने चार गेंदों का सामना करते हुए आठ रन बनाए. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 165 रन बनाए थे. अश्विन ने जब पवेलियन लौटने का फैसला किया उस समय दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायेर थे.

रिटायर्ड आउट क्या है?

जब कोई बल्लेबाज अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान से बिना सलाह-मशविरा/सहमति के बिना अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन चला जाता है, उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है. नियमों के मुताबिक, इसे विकेट माना जाता है. जब एक बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाता है तो वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. दूसरी ओर, रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज टीम की जरूरत के मुताबिक दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकता है.

अश्विन सही समय पर रिटायर आउट हुए : संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सही समय पर रिटायर आउट होकर मैच स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि रियान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजना गलती थी. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान पहली टीम बन गई, जिसने रिटायर आउट होने की रणनीति अपनाई. लखनऊ के खिलाफ रविवार को मैच में अश्विन जब 28 रन बनाकर खेल रहे थे., तब वह स्वयं ही पवेलियन लौट गए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद और गुजरात के बीच आज होगी भिड़ंत

संगकारा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ऐसा करने के लिए यह सही समय था. अश्विन ने स्वयं यह फैसला किया. हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है. सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के वान डर डुसेन को शिमरोन हेटमायर, अश्विन और पराग से पहले नंबर चार पर भेजा गया. लेकिन वह केवल चार रन बना पाए. जबकि पराग ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम को 165 रन तक पहुंचाया था, रॉयल्स ने यह मैच तीन रन से जीता था.

संगकारा ने कहा, कोच के रूप में मैंने एक गलती की जो मैंने रियान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजा. इससे हम रियान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. लेकिन अश्विन ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने टीम हित में अपने विकेट का बलिदान दिया और बाद में शानदार गेंदबाजी भी की. लखनऊ को अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी. लेकिन तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और संगकारा ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: RR vs LSG, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, कुलदीप सेन की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी

उन्होंने कहा, आखिरी ओवर से पहले मेरी कुलदीप से बात नहीं हुई थी. वह संजू (सैमसन), जोस (बटलर) और अन्य खिलाड़ी थे, जिन्होंने उसका हौसला बढ़ाया. कुलदीप ने दबाव में सबसे मुश्किल ओवर किया और हमारे लिए शानदार भूमिका निभाई. लखनऊ शीर्ष क्रम नहीं चलने के बावजूद मार्कस स्टोइनिस (12 गेंदों पर 28) की बदौलत अंतिम ओवर तक मैच में बना रहा.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा, पूरे 20 ओवर में हमारा विश्वास बना रहा है कि हम मैच जीत सकते हैं. हमारी बल्लेबाजी में गहराई है. स्टोइनिस आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. हमें विश्वास है कि स्टोइनिस किसी भी नंबर पर उतरकर हमारे लिए मैच जीत सकते हैं.

हैदराबाद: आईपीएल 2022 में आर. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अश्विन रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, T-20 मैच के दौरान बल्लेबाज को Retired out किया जा सकता है. लेकिन, अंपायर को रिटायर लेने का कारण बताना होगा. एक बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर ले सकता है, जब गेंद पर किसी तरह का कोई रन नहीं बना हो. अश्विन को इस मुकाबले में राजस्थान ने पारी के 10वें ओवर में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था. हालांकि, इससे पहले राजस्थान की ओर से इस नंबर पर रियान पराग उतरते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: 'नवाबों' को हराकर प्वाइंट टेबल में राजस्थान नंबर 1 पर

राजस्थान की पारी के 19वें ओवर की दो गेंद फेंके जाने के बाद अश्विन ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया. उन्होंने 23 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. अश्विन ने रिटायर्ड आउट होकर रियान पराग को मौका दिया. रियान ने चार गेंदों का सामना करते हुए आठ रन बनाए. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 165 रन बनाए थे. अश्विन ने जब पवेलियन लौटने का फैसला किया उस समय दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायेर थे.

रिटायर्ड आउट क्या है?

जब कोई बल्लेबाज अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान से बिना सलाह-मशविरा/सहमति के बिना अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन चला जाता है, उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है. नियमों के मुताबिक, इसे विकेट माना जाता है. जब एक बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाता है तो वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. दूसरी ओर, रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज टीम की जरूरत के मुताबिक दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकता है.

अश्विन सही समय पर रिटायर आउट हुए : संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सही समय पर रिटायर आउट होकर मैच स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि रियान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजना गलती थी. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान पहली टीम बन गई, जिसने रिटायर आउट होने की रणनीति अपनाई. लखनऊ के खिलाफ रविवार को मैच में अश्विन जब 28 रन बनाकर खेल रहे थे., तब वह स्वयं ही पवेलियन लौट गए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद और गुजरात के बीच आज होगी भिड़ंत

संगकारा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ऐसा करने के लिए यह सही समय था. अश्विन ने स्वयं यह फैसला किया. हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है. सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के वान डर डुसेन को शिमरोन हेटमायर, अश्विन और पराग से पहले नंबर चार पर भेजा गया. लेकिन वह केवल चार रन बना पाए. जबकि पराग ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम को 165 रन तक पहुंचाया था, रॉयल्स ने यह मैच तीन रन से जीता था.

संगकारा ने कहा, कोच के रूप में मैंने एक गलती की जो मैंने रियान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजा. इससे हम रियान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. लेकिन अश्विन ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने टीम हित में अपने विकेट का बलिदान दिया और बाद में शानदार गेंदबाजी भी की. लखनऊ को अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी. लेकिन तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और संगकारा ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: RR vs LSG, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, कुलदीप सेन की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी

उन्होंने कहा, आखिरी ओवर से पहले मेरी कुलदीप से बात नहीं हुई थी. वह संजू (सैमसन), जोस (बटलर) और अन्य खिलाड़ी थे, जिन्होंने उसका हौसला बढ़ाया. कुलदीप ने दबाव में सबसे मुश्किल ओवर किया और हमारे लिए शानदार भूमिका निभाई. लखनऊ शीर्ष क्रम नहीं चलने के बावजूद मार्कस स्टोइनिस (12 गेंदों पर 28) की बदौलत अंतिम ओवर तक मैच में बना रहा.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा, पूरे 20 ओवर में हमारा विश्वास बना रहा है कि हम मैच जीत सकते हैं. हमारी बल्लेबाजी में गहराई है. स्टोइनिस आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. हमें विश्वास है कि स्टोइनिस किसी भी नंबर पर उतरकर हमारे लिए मैच जीत सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.