मुंबई: विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की विस्फोटक पारी की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 171 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. टीम की ओर से कोहली और पाटीदार ने 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की. गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और लॉकी फग्र्यूसन ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने पावरे में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले की सांगवान के शिकार बन गए. इस बीच, सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रजत पाटीदार ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े. दोनों ने मिलकर गुजरात के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और तेज गति से रन बनाए.
-
Half-centuries from Virat Kohli and Rajat Patidar guide #RCB to 170/6 👌#GT's chase coming up shortly 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/i6p7kp25ez
">Half-centuries from Virat Kohli and Rajat Patidar guide #RCB to 170/6 👌#GT's chase coming up shortly 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/i6p7kp25ezHalf-centuries from Virat Kohli and Rajat Patidar guide #RCB to 170/6 👌#GT's chase coming up shortly 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/i6p7kp25ez
इस दौरान, कोहली ने 45 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया. वहीं, 13 ओवरों के बाद टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. साथ पाटीदार ने भी 29 गेंदों में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया. लेकिन 15वें ओवर में सांगवान की गेंद पर पाटीदार पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाकर गिल के हाथों कैच आउट हो गए. इसके साथ उनके और कोहली के बीच 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का 35वां जन्मदिन आज, पत्नी रीतिका ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश
चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली का साथ दिया. इस दौरान, मैक्सवेल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन कोहली छह चौके और एक छक्के की मदद से 53 गेंदों में 58 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. 18वें ओवर में राशिद की गेंद पर दिनेश कार्तिक (2) कैच आउट हो गए.
18 ओवरों के बाद बैंगलोर ने 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए. इसके बाद, मैक्सवेल (33) फग्र्यूसन के शिकार हो गए. 20वां ओवर डालने आए जोसेफ ने 15 रन देकर महिपाल लमरोर (16) को चलता किया, जिससे बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. अब गुजरात को नौवीं जीत के लिए 120 गेंदों में 171 रन बनाने होंगे.