हैदराबाद: आईपीएल 2022 में जैसे-जैसे समय बीत रहा है, टक्कर और रोमांच में भी आए दिन इजाफा होता जा रहा है. इस टूर्नामेंट में इस बार दो नई टीमें जुड़ी हैं और इस बार की आईपीएल मेगा नीलामी भी खास रही, जहां तकरीबन सभी खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी में बिकते नजर आए. टूर्नामेंट में पहली बार 10 फ्रेंचाइजी टीमें मैदान पर हैं और इसके चलते मैचों की संख्या के साथ-साथ रोमांच में भी बढ़ोतरी होती साफ नजर आ रही है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को पंजाब किंग्स को नौ विकेट से मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली. दिल्ली का यह छठा ही मुकाबला था और अब वह अंकतालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है. दिल्ली की टीम इस जीत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) से नीचे पहले वह 8वें पायदान पर थी.
-
A look at the Points Table after Match 3⃣2⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #DCvPBKS pic.twitter.com/ijVOMb6YBq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Points Table after Match 3⃣2⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #DCvPBKS pic.twitter.com/ijVOMb6YBq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022A look at the Points Table after Match 3⃣2⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #DCvPBKS pic.twitter.com/ijVOMb6YBq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
आज शाम को इस लीग की दो सबसे सफल और चैंपियन टीमें मुंबई इंडियन्स (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकेंगी. लेकिन इस मैच में किसी भी टीम को जीत मिले, इससे अंकतालिका के शीर्ष 8 स्थानों पर कोई बदलाव नहीं होगा. चेन्नई की टीम इस सीजन एक ही जीत दर्ज कर पाई है और वह 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है, जबकि लगातार 6 मैच हार चुकी मुंबई की टीम को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: मिल्ने की जगह CSK में शामिल हुए श्रीलंका के पथिराना
आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप:
- जोस बटलर (RR): 375 रन (6 मैच, 6 पारियां)
- केएल राहुल (LSG): 265रन (7 मैच, 7 पारियां)
- फाफ डुप्लेसी (RCB): 250 रन (7 मैच, 7 पारियां)
- श्रेयस अय्यर (KKR): 236 रन (7 मैच, 7 पारियां)
- हार्दिक पांड्या (GT): 228 रन (5 मैच, 5 पारियां)
यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली के आक्रामक रवैये ने पंजाब को घुटने टेकने पर किया मजबूर
आईपीएल 2022 पर्पल कैप:
- युजवेंद्र चहल (RR): 17 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
- कुलदीप यादव (DC): 13 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
- टी. नटराजन (SRH): 12 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
- आवेश खान (LSG): 11 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
- वनिंदु हसरंगा (RCB): 11 विकेट (7 मैच, 7 पारियां)