हैदराबाद: आईपीएल यूं तो कई ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बनता रहा है, लेकिन कई मौके ऐसे भी आते हैं जो किसी के जीवन का सबसे अनमोल पल होता है. ऐसा ही कुछ हुआ क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ. पंजाब किंग्स के साथ मैच के दौरान दीपक चाहर ने दुबई के स्टेडियम में ही प्रेमिका जया भारद्वाज (Deepak Dubai Stadium Girlfriend Jaya Bhardwaj) को प्रपोज कर दिया.
क्रिकेटर दीपक चाहर प्रेमिका को प्रपोज करने (Deepak Chahar Girlfriend Propose) के लिए अपने घुटनों के बल बैठे. इस मौके पर उनकी प्रेमिका जया भारद्वाज (Girlfriend Jaya Bhardwaj) भावुक हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया और दीपक काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: भारत न हो तो हम सड़क पर आ जाएं : PCB बॉस
दीपक चाहर ने प्रेमिका के साथ (Deepak Chahar Girlfriend) अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की. इसके अलावा दीपक ने प्रेमिका को प्रपोज करने की वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
दीपक इंस्टाग्राम (Deepak Instagram) पर अपने पोस्ट में लोगों से शुभकामनाएं मांगते भी दिखे. दीपक ने प्रेमिका को प्रपोज करने के बाद लिखा, 'तस्वीर सब कुछ बयां कर रही है, आप सबकी दुआओं की जरूरत है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दीपक चाहर ने इंस्टाग्राम वीडियो (Deepak Chahar Instagram Video) पोस्ट में लिखा कि यह उनके जीवन का विशेष लम्हा है. दीपक ने दिल की इमोजी के लिखा, 'स्पेशल मोमेंट' (Special moment)
यह भी पढ़ें: आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के लिए ऑफिसियल्स की घोषणा की
दीपक चाहर की प्रेमिका (Deepak Chahar Girlfriend) को प्रपोज करने की फोटो को एक घंटे के भीतर 4.16 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें, दीपक चाहर के इंस्टा पोस्ट (Deepak Chahar Instagram Post) की वीडियो को लगभग एक घंटे के अंदर 9.03 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
दीपक चाहर सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय रहने वाले सितारों में नहीं गिने जाते, लेकिन उन्हें 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर दीपक चाहर ने 249 पोस्ट किए हैं.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: राहुल के दमदार पारी ने पंजाब को छह विकेट से जिताया
बता दें, आईपीएल मैच के लिहाज से गुरुवार का मैच चेन्नई के लिए बेहतर नतीजा नहीं लाया. मैच में चेन्नई को पंजाब के हाथों छह विकेट से करारी मात मिली. दीपक चाहर ने इस मैच में चार ओवर की गेंदबाजी में 48 रन दिए. उन्हें एक विकेट हासिल हुआ.