नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के पहले सीजन में टीमों के स्वामित्व और संचालन के लिए इच्छुक पार्टियों को आमंत्रित करने के लिए एक टेंडर जारी कर दिया है, जिससे महिला आईपीएल में दिलचस्पी रखने वाले पूंजीपतियों व घरानों के लिए मौका खुल गया है. महिला आईपीएल का पहला सीजन पुरुष आईपीएल से ठीक पहले 3 से 26 मार्च तक कराए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
बीसीसीआई को महिला आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर के लिए बंपर इंट्रेस्ट मिला है. उसके टेंडर की खरीद की तारीख 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी. बीसीसीआई अधिकारियों के मुताबिक डिज्नी स्टार, सोनी नेटवर्क, वायाकॉम18 समेत 10 से ज्यादा पार्टियों ने टेंडर डॉक्यूमेंट को चुना है. इच्छुक पार्टियों को अब अपनी बंद बोली 12 जनवरी तक जमा करनी होगी. मीडिया अधिकार के बाद अब BCCI WIPL फ्रेंचाइजी को देने की तैयारी है.
बीसीसीआई और भारत में महिला क्रिकेटर 2023 में भारी-भरकम विन्डफॉल के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, 'आगामी महिला आईपीएल लीग प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है.' बोर्ड के अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि WIPL महिला क्रिकेटरों को मेल खिलाड़ियों की तरह करोड़पति बनाने के लिए लाया जा रहा है.
WIPL फ्रैंचाइजी हासिल करने के लिए कई घरानों में पहले से ही काफी दिलचस्पी है. डाबर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष मोहित बर्मन ने कहा है कि महिला आईपीएल में क्षमता है. टूर्नामेंट में उनकी दिलचस्पी दूसरों को भी निवेश करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है.
इस बारे में BCCI सचिव जय शाह ने कहा था, "आईपीएल की कई मौजूदा टीमों ने पूछताछ की है और WIPL फ्रेंचाइजी के मालिक होने में अपनी दिलचस्पी भी दिखायी है. " राजस्थान रॉयल्स उन समूहों में से एक है जिन्होंने सार्वजनिक रूप से महिला आईपीएल टीम के मालिक होने में रुचि व्यक्त की है. माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स भी इसमें दिलचस्पी ले सकते हैं. शाह ने यह भी संकेत दिया था कि BCCI पांच या छह टीमों के टूर्नामेंट पर विचार कर रहा है.