ETV Bharat / sports

Ambati Rayudu: पहले संन्यास का ट्वीट...फिर किया डिलीट, अब सीईओ ने साफ की स्थिति - ipl latest News

चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का एलान किया. उन्होंने लिखा कि वे अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. हालांकि, उन्होंने फिर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. फिलहाल, अब CSK के सीईओ काशी विश्वनाथ ने अंबाती रायडू के संन्यास पर स्थिति साफ की.

Ambati Rayudu announces retirement  Ambati Rayudu Surprised  Ambati Rayudu deleting the tweet  अंबाती रायडू का संन्यास  अंबाती रायडू ने ट्वीट डिलीट किया  खेल समाचार  आईपीएल 2022  ipl 2022  csk player Ambati Rayudu  ipl latest News  Sports News in hindi
Rayudu announces retirement
author img

By

Published : May 14, 2022, 3:11 PM IST

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की है. आईपीएल 2022 का यह सीजन रायडू का आखिरी सीजन होगा. इस सीजन में उनकी टीम चेन्नई के सिर्फ दो मैच ही बचे हैं. चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

बता दें, अंबाती रायडू ने अब तक आईपीएल में 187 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.08 की औसत से 3 हजार 290 रन बनाए हैं. रायडू ने अपने आईपीएल करियर में एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL Match Preview: हैदराबाद के लिए 'करो या मरो' जैसे हालात, आज कोलकाता से होगी टक्कर

ट्वीट कर दी जानकारी...

अंबाती रायडू ने ट्वीट कर सन्यास की घोषणा की. रायडू ने ट्वीट में लिखा है कि, मैं यह एलान करते हुए खुश हूं कि यह IPL सीजन में आखिरी होगा. लीग में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है. मैं 13 साल तक दो बड़ी टीमों का हिस्सा रहा हूं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर शानदार सफर रहा. इसके लिए उनका धन्यवाद. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही रायडू ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया. ऐसे में सभी लोग ये सोच रहे हैं कि क्या सच में रायडू ने यह ट्वीट किया या फिर कोई और बात है.

Ambati Rayudu announces retirement  Ambati Rayudu Surprised  Ambati Rayudu deleting the tweet  अंबाती रायडू का संन्यास  अंबाती रायडू ने ट्वीट डिलीट किया  खेल समाचार  आईपीएल 2022  ipl 2022  csk player Ambati Rayudu  ipl latest News  Sports News in hindi
Rayudu announces retirement

सीईओ ने साफ की स्थिति

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Vishwanath) ने अंबाती रायडू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, वह रियाटर नहीं हो रहे हैं. हो सकता है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे और हो सकता है कि यह बाहर निकल गया हो. मुझे लगाता है कि यह बस एक मनोवैज्ञानिक है. वह हमारे साथ रहेगा. उन्होंने साफ कर दिया कि रायडू अगले सीजन भी टीम के लिए खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्ले-ऑफ की होड़ में लौटा पंजाब, RCB को एकतरफा मुकाबले में 54 रन से हराया

साल 2019 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, फिर की थी वापसी

इससे पहले साल 2019 में भी अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से नाराज होने के बाद उन्होंने यह घोषणा की थी. उनका नाम वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई के तौर पर शामिल था. इसके दो महीने बाद ही उन्होंने संन्यास तोड़ दिया था और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे ईमेल भेजकर दोबारा क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. इससे पहले साल 2018 में ही रायडू ने सीमित ओवर पर ध्यान लगाने के लिए प्रथम श्रेणी के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की है. आईपीएल 2022 का यह सीजन रायडू का आखिरी सीजन होगा. इस सीजन में उनकी टीम चेन्नई के सिर्फ दो मैच ही बचे हैं. चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

बता दें, अंबाती रायडू ने अब तक आईपीएल में 187 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.08 की औसत से 3 हजार 290 रन बनाए हैं. रायडू ने अपने आईपीएल करियर में एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL Match Preview: हैदराबाद के लिए 'करो या मरो' जैसे हालात, आज कोलकाता से होगी टक्कर

ट्वीट कर दी जानकारी...

अंबाती रायडू ने ट्वीट कर सन्यास की घोषणा की. रायडू ने ट्वीट में लिखा है कि, मैं यह एलान करते हुए खुश हूं कि यह IPL सीजन में आखिरी होगा. लीग में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है. मैं 13 साल तक दो बड़ी टीमों का हिस्सा रहा हूं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर शानदार सफर रहा. इसके लिए उनका धन्यवाद. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही रायडू ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया. ऐसे में सभी लोग ये सोच रहे हैं कि क्या सच में रायडू ने यह ट्वीट किया या फिर कोई और बात है.

Ambati Rayudu announces retirement  Ambati Rayudu Surprised  Ambati Rayudu deleting the tweet  अंबाती रायडू का संन्यास  अंबाती रायडू ने ट्वीट डिलीट किया  खेल समाचार  आईपीएल 2022  ipl 2022  csk player Ambati Rayudu  ipl latest News  Sports News in hindi
Rayudu announces retirement

सीईओ ने साफ की स्थिति

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Vishwanath) ने अंबाती रायडू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, वह रियाटर नहीं हो रहे हैं. हो सकता है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे और हो सकता है कि यह बाहर निकल गया हो. मुझे लगाता है कि यह बस एक मनोवैज्ञानिक है. वह हमारे साथ रहेगा. उन्होंने साफ कर दिया कि रायडू अगले सीजन भी टीम के लिए खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्ले-ऑफ की होड़ में लौटा पंजाब, RCB को एकतरफा मुकाबले में 54 रन से हराया

साल 2019 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, फिर की थी वापसी

इससे पहले साल 2019 में भी अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से नाराज होने के बाद उन्होंने यह घोषणा की थी. उनका नाम वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई के तौर पर शामिल था. इसके दो महीने बाद ही उन्होंने संन्यास तोड़ दिया था और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे ईमेल भेजकर दोबारा क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. इससे पहले साल 2018 में ही रायडू ने सीमित ओवर पर ध्यान लगाने के लिए प्रथम श्रेणी के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.