ETV Bharat / sports

IPL 2022: मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के कप्तान - मयंक अग्रवाल

आईपीएल में मयंक अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल पंजाब किंग्स टीम के कप्तान थे. अग्रवाल ने इससे पहले किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है. हालांकि, इस सीजन में पहले से ही उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था.

Punjab Kings  IPL 2022  Mayank Agarwal  cricket news  latest updates  Shikhar Dhawan  Sports News  Who is Mayank Agarwal  Mayank Agarwal appoint captain Punjab Kings  पंजाब किंग्स  मयंक अग्रवाल  आईपीएल 2022
Mayank Agarwal as captain
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:54 AM IST

मुंबई (महाराष्ट्र): मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में मयंक की अगुवाई में ही खेलेगी. अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल इस टीम के कप्तान थे.

बता दें, अग्रवाल ने इससे पहले किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है. इस सीजन में पहले से ही उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था. मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था. मयंक अग्रवाल पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने जाने से रोका था. उनके अलावा अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया गया था. इसके बाद मयंक का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था.

पंजाब किंग्स ने एक बयान में कहा, मयंक साल 2018 से पंजाब किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है और पिछले सीजन में टीम की कप्तानी भी की है. पंजाब किंग्स ने हाल में हुई आईपीएल 2022 नीलामी में शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी को खरीदा था और उन्हें कप्तान बनाने की भी चर्चा थी. लेकिन फ्रेंचाइजी ने अब मयंक के हाथों में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: अय्यर का नाबाद अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर श्रृंखला क्लीन स्वीप की

मयंक का करियर

मयंक ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में 800 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2021 में 12 मैचों में 441 रन बनाए थे, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज था. वहीं, साल 2020 में उन्होंने 11 मैचों में 424 रन बनाए थे और एक शतक तथा दो अर्धशतक जमाए थे.

पंजाब किंग्स ने इस बार मयंक अग्रवाल के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी रिटेन किया था. टीम ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है और मयंक की अगुआई में टीम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकती है.

मुंबई (महाराष्ट्र): मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में मयंक की अगुवाई में ही खेलेगी. अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल इस टीम के कप्तान थे.

बता दें, अग्रवाल ने इससे पहले किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है. इस सीजन में पहले से ही उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था. मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था. मयंक अग्रवाल पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने जाने से रोका था. उनके अलावा अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया गया था. इसके बाद मयंक का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था.

पंजाब किंग्स ने एक बयान में कहा, मयंक साल 2018 से पंजाब किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है और पिछले सीजन में टीम की कप्तानी भी की है. पंजाब किंग्स ने हाल में हुई आईपीएल 2022 नीलामी में शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी को खरीदा था और उन्हें कप्तान बनाने की भी चर्चा थी. लेकिन फ्रेंचाइजी ने अब मयंक के हाथों में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: अय्यर का नाबाद अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर श्रृंखला क्लीन स्वीप की

मयंक का करियर

मयंक ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में 800 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2021 में 12 मैचों में 441 रन बनाए थे, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज था. वहीं, साल 2020 में उन्होंने 11 मैचों में 424 रन बनाए थे और एक शतक तथा दो अर्धशतक जमाए थे.

पंजाब किंग्स ने इस बार मयंक अग्रवाल के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी रिटेन किया था. टीम ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है और मयंक की अगुआई में टीम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.