मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. लखनऊ सुपर जांयट (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज पहला मैच हुआ। आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत लिया। लखनऊ ने गुजरात को 159 का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात ने 2 गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटन्स (जीटी) के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में शमी का सेंसेशनल स्पेल, राहुल की गोल्डन डक, शुभमन गिल का कैच, दीपक हुडा और डेब्यूटेंट आयुष की फिफ्टी जैसे बेहतरीन मोमेंट्स नजर आए। पर, तेवतिया और मिलर के बीच 34 गेंदों पर हुई 60 रनों की साझेदारी ने सबकुछ बदल दिया।
इससे पहले लखनऊ जॉइंट ने पहले खेलते हुए गुजरात के सामने 159 रनों का टारगेट रखा। दोनों टीमों ने कभी इस खिताब को अपने नाम नहीं किया. क्योंकि दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार अपना नेतृत्व कर रही हैं. दोनों टीमें पहली बार आईपीएल में खेल रही हैं. गुजरात टाइटंस की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
गुजरात टाइटन्स टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, दर्शन नालकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक्स, साईं सुदर्शन, यश दयाल और नूर अहमद.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, कुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, खान, लुईस, आयुष बडोनी, करण शर्मा और मयंक यादव.