हैदराबाद: आरसीबी की टीम एक बार फिर खिताब के करीब पहुंचकर भी बहुत दूर रह गई. लेकिन टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए यह सीजन यादगार हो गया. उन्होंने, आईपीएल 2021 में कुल 32 विकेट निकाल कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के रेकॉर्ड की बराबरी की है.
बता दें, हर्षल ने यह रिकॉर्ड आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में RCB vs KKR के खिलाफ बनाया. उन्होंने सोमवार को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच करा अपना 32वां विकेट पूरा किया. इससे पहले उन्होंने केकेआर के ओपनर शुभमन गिल को एबी डिविलियर्स के हाथों कैच करवाकर कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा.
यह भी पढ़ें: 16 साल की हंटर का चला बल्ला, उड़ा ले गईं मिताली और शाहिद के वर्ल्ड रिकॉर्ड को
हर्षल अब आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए साल 2013 में 32 विकेट चटकाए थे, जबकि रबाडा ने आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कुल 30 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें: Watch Video: जब मैच के दौरान अंपायरों से भिड़ गए विराट कोहली
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में हर्षल ने अपने चार ओवर के कोटे में 19 रन खर्च कर दो विकेट लिए. दाएं हाथ के पेसर हर्षल सीएसके के ब्रावो के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते थे, लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने सुनील नारायण का कैच टपका दिया, जिससे वह ये रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.
हर्षल आईपीएल 2021 में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई में पिछले महीने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल था.