नई दिल्ली: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को हरारे स्पोर्टस क्लब (Harare Sports Club) में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, दोनों टीमों के खिलाड़ी जब राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंचे तो राहुल च्विंगम चबा रहे थे, लेकिन जब सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए एकत्रित हुए तो नेशनल एंथम के सम्मान में राहुल ने च्विंगम को मुंह से निकाल दिया. फैंस को राहुल का यह गेस्चर खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
-
Proud of you, Captain KL Rahul! ❤️pic.twitter.com/5Xuvq5mag8
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) August 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Proud of you, Captain KL Rahul! ❤️pic.twitter.com/5Xuvq5mag8
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) August 18, 2022Proud of you, Captain KL Rahul! ❤️pic.twitter.com/5Xuvq5mag8
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) August 18, 2022
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे भारत ने शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के चलते 30.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. शिखर धवन और शुभमन गिल ने बिना किसी परेशानी के भारत को पहले वनडे मैच में जीत दिलाई. शिखर धवन ने 113 गेंदों में 81 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 72 गेंदों में दमदार 82 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया