ETV Bharat / sports

IND vs NEP Asia Cup 2023 : भारत ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, रोहित-शुभमन ने जड़े शानदार अर्धशतक, 10 सितम्बर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला - Asia Cup 2023

India Vs Nepal  Asia Cup Match Live Updates
भारत बनाम नेपाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 12:57 AM IST

00:37 September 05

IND vs NEP : रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी नाबाद 74 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. रोहित ने 59 गेंद में 74 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.

00:18 September 05

IND vs NEP Result : भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप 2023 में ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन बनाने के लक्ष्य को 17 बॉल रहते 20.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 147 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म का लौटने भारत के लिए अच्छी खबर है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 चरण में जगह बनाने वाली पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम बन गई. 10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महामुकाबला देखने को मिलेगा.

22:54 September 04

IND vs NEP Live Updates : रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस तूफानी पारी में रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े.

22:45 September 04

IND vs NEP Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (64/0)

डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला है, भारत ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (30) और शुभमन गिल (32) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. मैच जीतने के लिए भारत को 13 ओवर में 81 रन की जरुरत है.

22:09 September 04

IND vs NEP Live Updates : भारत को मिला 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य

भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा मैच 10:15 से शुरू होगा. भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला है.

21:36 September 04

IND vs NEP Live Updates : 10 बजे मैदान का मुआयना करेंगे अंपायर्स

मैच को पूरा करने को लेकर अंपायर्स 10 बजे मैदान का मुआयना करेंगे. भारत की पारी 20 ओवर की होगी. मैच जीतने के लिए भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिले लक्ष्य को हासिल करना होगा.

20:31 September 04

IND vs NEP Live Updates : बारिश के कारण एक बार फिर रुका खेल

बारिश ने एक बार फिर से मैच में खलल डाला है. जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है. 2.1 ओवर में भारत का स्कोर (17/1) है. शुभमन गिल (12) और रोहित शर्मा (4) रन बनाकर नाबाद हैं.

19:36 September 04

IND vs NEP Live Updates : भारत ने नेपाल को 48.2 ओवर में 230 के स्कोर पर किया ऑलआउट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने नेपाल को 48.2 ओवर में 230 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया. मैच के शुरुआती ओवरों में भारत की ओर से खराब फिल्डिंग देखने को मिली. श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने आसान से कैच टपकाए. नतीजतन नेपाल की कुशल भुर्टेल और आसिफ शेख की सलामी जोड़ी ने 9.5 ओवर में 65 रन बनाकर नेपाल को एक शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि इस जोड़ी के टूटते ही नेपाल की टीम ने नियमित ओवरों पर अपने विकेट गंवाए और पूरी टीम 230 के स्कोर पर सिमट गई. नेपाल की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सोमपाल कामी ने भी 56 गेंद में शानदार 48 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. भारत को एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में पहुंचने के लिए नेपाल द्वारा दिए गए 231 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

19:29 September 04

IND vs NEP Live Updates : 48वें ओवर में नेपाल ने गंवाए दो विकेट

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सोमपाल कामी को 48 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. सामी 2 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. 48वें ओर की चौथी गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में संदीप लामिछाने (9) हुए रनआउट 48 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (229/9)

18:59 September 04

IND vs NEP Live Updates : 42वें ओवर में नेपाल का 7वां विकेट गिरा

  • Struck in front! Dipendra Singh Airee departs. Hardik Pandya gets his first wicket.

    NEP: 194/7 (41.1 overs)#AsiaCup2023 #INDvNEP

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 42वें ओवर की पहली गेंद पर दीपेंद्र सिंह ऐरी को 29 रन के निजी स्कोर पर किया एलबीडब्ल्यू आउट. 42 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (194/7)

18:46 September 04

IND vs NEP Live Updates : खेल दोबारा से हुआ शुरू

बारिश के रुकने के बाद दोबारा से खेल शुरू हो गया है. मैच के ओवर घटाए नहीं गए हैं. 50-50 ओवर का मैच ही होगा.

17:49 September 04

IND vs NEP Live Updates : बारिश के कारण रुका खेल

मैदान पर बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है. 37.5 ओवर के पूरे होते ही बारिश आ गई और खेल को बीच में रोकना पड़ा.

17:15 September 04

IND vs NEP Live Updates : 32वें ओवर में नेपाल का छठा विकेट गिरा

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 32वें ओवर की 5वीं गेंद पर गुलसन झा को 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. 32 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (134/5)

17:02 September 04

IND vs NEP Live Updates : 30वें ओवर में नेपाल को लगा 5वां झटका

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे आसिफ शेख को 58 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 30 ओवर की समाप्ति पर गुलसन झा (18) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 30 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (134/5)

16:32 September 04

IND vs NEP Live Updates : 22वें ओवर में नेपाल का चौथा विकेट गिरा

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 22वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुशल मल्ला (2) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया. 22 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (102/4)

16:29 September 04

IND vs NEP Live Updates : 20वें ओवर में नेपाल को लगा तीसरा झटका

भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को 5 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट किया. 20 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (93/3)

16:09 September 04

IND vs NEP Live Updates : 16वें ओवर में नेपाल का दूसरा विकेट गिरा

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भीम शर्की (7) को किया क्लीन बोल्ड. 16 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (77/2)

15:43 September 04

IND vs NEP Live Updates : 10वें ओवर में नेपाल को लगा पहला झटका

भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कुशल भुर्टेल को 38 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. नेपाल को ओपनर बल्लेबाजों ने शुरुआत शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर (65/1)

15:03 September 04

IND vs NEP Live Updates : नेपाल की बल्लेबाजी हुई शुरू

नेपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्टेल और आसिफ शेख ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका. ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने पहली स्लिप पर भुर्टेल का कैप टपकाया. 1 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर (4/0)

14:48 September 04

IND vs NEP Live Updates : ये है नेपाल की प्लेइंग-11

  • Asia Cup 2023. Nepal XI: K Bhurtel, A Sheikh (wk), R Paudel (c), S Kami, GK Jha, B Sharki, DS Airee, K Malla, S Lamichhane, Karan KC, LN Rajbanshi, https://t.co/u83iAj3VLS

    — BCCI (@BCCI) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की ही तरह नेपाल की टीम में एक परिवर्तन किया गया है. आरिफ शेख की जगह भीम शर्की का टीम में लिया है.

14:42 September 04

IND vs NEP Live Updates : दोनों टीमों में एक-एक परिवर्तन, मो. शमी व भीम शर्की को मिला खेलने का मौका

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया. बुमराह की पत्नी को बच्चा पैदा हुआ है और वह एशिया कप का दौर छोड़कर मुंबई चले गए हैं.

14:37 September 04

IND vs NEP Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

  • India won the toss and elected to bowl first in overcast conditions. It's a huge day for Nepal as they face India for the first time. Can they withstand the threat posed by the new ball and set a formidable total, or will the Indian bowlers strike early? #AsiaCup2023 #INDvNEP pic.twitter.com/TVJbmFPt3C

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है.

14:08 September 04

India Vs Nepal Group A Match Asia Cup 2023

पल्लेकेले : भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप 2023 में ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन बनाने के लक्ष्य को 17 बॉल रहते 20.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 147 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म का लौटने भारत के लिए अच्छी खबर है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 चरण में जगह बनाने वाली पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम बन गई. 10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महामुकाबला देखने को मिलेगा.

00:37 September 05

IND vs NEP : रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी नाबाद 74 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. रोहित ने 59 गेंद में 74 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.

00:18 September 05

IND vs NEP Result : भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप 2023 में ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन बनाने के लक्ष्य को 17 बॉल रहते 20.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 147 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म का लौटने भारत के लिए अच्छी खबर है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 चरण में जगह बनाने वाली पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम बन गई. 10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महामुकाबला देखने को मिलेगा.

22:54 September 04

IND vs NEP Live Updates : रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस तूफानी पारी में रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े.

22:45 September 04

IND vs NEP Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (64/0)

डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला है, भारत ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (30) और शुभमन गिल (32) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. मैच जीतने के लिए भारत को 13 ओवर में 81 रन की जरुरत है.

22:09 September 04

IND vs NEP Live Updates : भारत को मिला 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य

भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा मैच 10:15 से शुरू होगा. भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला है.

21:36 September 04

IND vs NEP Live Updates : 10 बजे मैदान का मुआयना करेंगे अंपायर्स

मैच को पूरा करने को लेकर अंपायर्स 10 बजे मैदान का मुआयना करेंगे. भारत की पारी 20 ओवर की होगी. मैच जीतने के लिए भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिले लक्ष्य को हासिल करना होगा.

20:31 September 04

IND vs NEP Live Updates : बारिश के कारण एक बार फिर रुका खेल

बारिश ने एक बार फिर से मैच में खलल डाला है. जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है. 2.1 ओवर में भारत का स्कोर (17/1) है. शुभमन गिल (12) और रोहित शर्मा (4) रन बनाकर नाबाद हैं.

19:36 September 04

IND vs NEP Live Updates : भारत ने नेपाल को 48.2 ओवर में 230 के स्कोर पर किया ऑलआउट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने नेपाल को 48.2 ओवर में 230 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया. मैच के शुरुआती ओवरों में भारत की ओर से खराब फिल्डिंग देखने को मिली. श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने आसान से कैच टपकाए. नतीजतन नेपाल की कुशल भुर्टेल और आसिफ शेख की सलामी जोड़ी ने 9.5 ओवर में 65 रन बनाकर नेपाल को एक शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि इस जोड़ी के टूटते ही नेपाल की टीम ने नियमित ओवरों पर अपने विकेट गंवाए और पूरी टीम 230 के स्कोर पर सिमट गई. नेपाल की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सोमपाल कामी ने भी 56 गेंद में शानदार 48 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. भारत को एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में पहुंचने के लिए नेपाल द्वारा दिए गए 231 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

19:29 September 04

IND vs NEP Live Updates : 48वें ओवर में नेपाल ने गंवाए दो विकेट

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सोमपाल कामी को 48 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. सामी 2 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. 48वें ओर की चौथी गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में संदीप लामिछाने (9) हुए रनआउट 48 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (229/9)

18:59 September 04

IND vs NEP Live Updates : 42वें ओवर में नेपाल का 7वां विकेट गिरा

  • Struck in front! Dipendra Singh Airee departs. Hardik Pandya gets his first wicket.

    NEP: 194/7 (41.1 overs)#AsiaCup2023 #INDvNEP

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 42वें ओवर की पहली गेंद पर दीपेंद्र सिंह ऐरी को 29 रन के निजी स्कोर पर किया एलबीडब्ल्यू आउट. 42 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (194/7)

18:46 September 04

IND vs NEP Live Updates : खेल दोबारा से हुआ शुरू

बारिश के रुकने के बाद दोबारा से खेल शुरू हो गया है. मैच के ओवर घटाए नहीं गए हैं. 50-50 ओवर का मैच ही होगा.

17:49 September 04

IND vs NEP Live Updates : बारिश के कारण रुका खेल

मैदान पर बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है. 37.5 ओवर के पूरे होते ही बारिश आ गई और खेल को बीच में रोकना पड़ा.

17:15 September 04

IND vs NEP Live Updates : 32वें ओवर में नेपाल का छठा विकेट गिरा

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 32वें ओवर की 5वीं गेंद पर गुलसन झा को 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. 32 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (134/5)

17:02 September 04

IND vs NEP Live Updates : 30वें ओवर में नेपाल को लगा 5वां झटका

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे आसिफ शेख को 58 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 30 ओवर की समाप्ति पर गुलसन झा (18) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 30 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (134/5)

16:32 September 04

IND vs NEP Live Updates : 22वें ओवर में नेपाल का चौथा विकेट गिरा

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 22वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुशल मल्ला (2) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया. 22 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (102/4)

16:29 September 04

IND vs NEP Live Updates : 20वें ओवर में नेपाल को लगा तीसरा झटका

भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को 5 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट किया. 20 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (93/3)

16:09 September 04

IND vs NEP Live Updates : 16वें ओवर में नेपाल का दूसरा विकेट गिरा

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भीम शर्की (7) को किया क्लीन बोल्ड. 16 ओवर के बाद नेपााल का स्कोर (77/2)

15:43 September 04

IND vs NEP Live Updates : 10वें ओवर में नेपाल को लगा पहला झटका

भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कुशल भुर्टेल को 38 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. नेपाल को ओपनर बल्लेबाजों ने शुरुआत शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर (65/1)

15:03 September 04

IND vs NEP Live Updates : नेपाल की बल्लेबाजी हुई शुरू

नेपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्टेल और आसिफ शेख ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका. ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने पहली स्लिप पर भुर्टेल का कैप टपकाया. 1 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर (4/0)

14:48 September 04

IND vs NEP Live Updates : ये है नेपाल की प्लेइंग-11

  • Asia Cup 2023. Nepal XI: K Bhurtel, A Sheikh (wk), R Paudel (c), S Kami, GK Jha, B Sharki, DS Airee, K Malla, S Lamichhane, Karan KC, LN Rajbanshi, https://t.co/u83iAj3VLS

    — BCCI (@BCCI) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की ही तरह नेपाल की टीम में एक परिवर्तन किया गया है. आरिफ शेख की जगह भीम शर्की का टीम में लिया है.

14:42 September 04

IND vs NEP Live Updates : दोनों टीमों में एक-एक परिवर्तन, मो. शमी व भीम शर्की को मिला खेलने का मौका

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया. बुमराह की पत्नी को बच्चा पैदा हुआ है और वह एशिया कप का दौर छोड़कर मुंबई चले गए हैं.

14:37 September 04

IND vs NEP Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

  • India won the toss and elected to bowl first in overcast conditions. It's a huge day for Nepal as they face India for the first time. Can they withstand the threat posed by the new ball and set a formidable total, or will the Indian bowlers strike early? #AsiaCup2023 #INDvNEP pic.twitter.com/TVJbmFPt3C

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है.

14:08 September 04

India Vs Nepal Group A Match Asia Cup 2023

पल्लेकेले : भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप 2023 में ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन बनाने के लक्ष्य को 17 बॉल रहते 20.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 147 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म का लौटने भारत के लिए अच्छी खबर है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 चरण में जगह बनाने वाली पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम बन गई. 10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महामुकाबला देखने को मिलेगा.

Last Updated : Sep 5, 2023, 12:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.