ETV Bharat / sports

Ind vs SA: भारतीय टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस की - दक्षिण अफ्रीका

भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में करेगा.

Arun Jaitley Stadium  Tean India  practice session  kl rahul  South Africa  t20 series  cricket news  sports news in hindi  अरुण जेटली स्टेडियम  अभ्यास सत्र  दक्षिण अफ्रीका  टी20 सीरीज
Team India
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अपना पहला अभ्यास सत्र शुरू किया है. कुछ फिटनेस अभ्यासों के बाद भारतीय टीम अब नेट सेशन के लिए पास के वेस्ट स्टैंड नेट में शिफ्ट हो गई. भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में करेगा और साउथ अफ्रीका के बीच नौ जून से पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

पहला मुकाबला दिल्‍ली स्थित अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्‍तानी टेंबा बावुमा करेंगे. आपको बताते हैं, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी है.

बता दें, भारतीय टीम का नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में रिकॉर्ड अच्‍छा है. टी-20 प्रारूप में भारत ने यहां लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. केएल राहुल के कप्तानी वाली इंडिया टीम यहां 13वीं जीत का रिकॉर्ड कायम करने के इरादे से उतरेगी. वैसे तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने नौ मुकाबले जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम छह मैच जीतने में सफल रही है.

यह भी पढ़ें: Ranji Quarter finals: सुदीप के शतक से झारखंड के खिलाफ बंगाल की मजबूत शुरुआत

बताते चलें, साउथ अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. टीम ने भारत में चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से तीन जीते हैं. भारत सिर्फ एक मैच जीत सका है. आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच सितंबर 2019 में खेला गया था. यह तीन मैचों की सीरीज थी. पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. टीम इंडिया ने दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच सात विकेट से जीता.

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अपना पहला अभ्यास सत्र शुरू किया है. कुछ फिटनेस अभ्यासों के बाद भारतीय टीम अब नेट सेशन के लिए पास के वेस्ट स्टैंड नेट में शिफ्ट हो गई. भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में करेगा और साउथ अफ्रीका के बीच नौ जून से पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

पहला मुकाबला दिल्‍ली स्थित अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्‍तानी टेंबा बावुमा करेंगे. आपको बताते हैं, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी है.

बता दें, भारतीय टीम का नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में रिकॉर्ड अच्‍छा है. टी-20 प्रारूप में भारत ने यहां लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. केएल राहुल के कप्तानी वाली इंडिया टीम यहां 13वीं जीत का रिकॉर्ड कायम करने के इरादे से उतरेगी. वैसे तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने नौ मुकाबले जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम छह मैच जीतने में सफल रही है.

यह भी पढ़ें: Ranji Quarter finals: सुदीप के शतक से झारखंड के खिलाफ बंगाल की मजबूत शुरुआत

बताते चलें, साउथ अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. टीम ने भारत में चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से तीन जीते हैं. भारत सिर्फ एक मैच जीत सका है. आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच सितंबर 2019 में खेला गया था. यह तीन मैचों की सीरीज थी. पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. टीम इंडिया ने दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच सात विकेट से जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.